सामान्य विज्ञान

1. डीएनए (DNA) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) डू-नॉट एक्सीलीरेंट
(B) डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड
(C) डिजिटल नेटवर्क आर्कीटेक्चर
(D) डिजाइनेटेड नेशनल अथॉरिटी

2. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) प्लेटिनम
(B) टैंटलम
(C) टंगस्टन
(D) एन्टीमनी

3. वैज्ञानिक नाम होमो सेपियंस का अर्थ क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सीध आदमी
(B) लंबा आदमी
(C) बुद्धिमान आदमी
(D) कामकाजी आदमी

4. एक्स किरणों की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) विल्हेम रोएंटजेन
(B) फिलिप लेनार्ड
(C) मैरी क्यूरी
(D) विलियम क्रूक्स

5. मानव शरीर में अग्न्याशय किस तंत्र का भाग है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) उत्सर्जन तंत्र
(B) श्वसन तंत्र
(C) पाचन तंत्र
(D) तंत्रिका तंत्र

6. जल की बूदें किस कारण से इंद्रधनुष का निर्माण करती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) प्रकाश का परार्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन
(D) प्रकाश का प्रसार

7. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन किससे संबंधित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) वायु प्रदूषण
(B) समुद्र प्रदूषण
(C) भोजन में मिलावट
(D) वृक्षों की कटाई

8. सामान्य वार्तालाप का ध्वनि स्तर कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) लगभग 60 db
(B) लगभग 70 db
(C) लगभग 80 db
(D) लगभग 90 db

9. मनुष्य की छोटी और बड़ी आंत में से कौनसी बड़ी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) छोटी आंत
(B) बड़ी आंत
(C) दोनों की लंबाई समान है
(D) महिला या पुरुष पर निर्भर करता है

10. एचआईवी की जांच के लिए कौनसा टेस्ट किया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) पैप स्मीयर
(B) इलिसा
(C) डीएनए
(D) मैनटॉक्स

11. कीमोथेरेपी किस रोग के उपचार में दी जाती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) ह्रदय रोग
(B) गुर्दे की विफलता
(C) कैंसर
(D) हेपेटाइटस सी

12. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस कौनसी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (Liquified Natural Gas)
(B) संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed Natural Gas)
(C) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (Liquified Petroleum Gas)
(D) संपीडित पेट्रोलियम गैस (Comprssed Petroleum Gas)

13. प्रदूषण में सूचकांक SPM का पूर्ण रूप क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) Solid Pollution Matter
(B) Suspended Particulate Matter
(C) Soluble Particle Method
(D) Surrounding Pollution Matter

14. युमामी (Yumami) क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चिकित्सा पद्धति की शाखा है
(B) स्वाद का प्रकार है
(C) धातु का प्रकार है
(D) एक बैंड समूह है

15. सूरज की रोशनी को उसके संघटक रंगों में कौन विभाजित कर सकता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) प्रत्याकर्षण
(D) विकिरण