सामान्य विज्ञान

1. ऑप्टिकल फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) विसरण
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) परावर्तन

2. पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) समतल दर्पण
(B) प्रिज्म
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस

3. पेरिस्कोप में किसका प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) साधारण शीशा
(B) प्रिज्म
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस

4. कांच का सबसे महत्वपूर्ण घटक कौन सा है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) माईका
(B) क्वार्ट्ज
(C) सिलिका
(D) सोडियम बोरेट

5. वायु को संतृप्त कब माना जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) इसका दबाव न्यूनतम होता है
(B) इसकी सघनता अधिकतम होती है
(C) यह बंजर भूमि के ऊपर से बहती है
(D) इसमें जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है

6. चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अरस्तू
(B) थियोफ्रैक्टस
(C) हिप्पोक्रेट्स
(D) एडवर्ड जेनर

7. टैक्सोनॉमी शब्द किसकी प्रणाली है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) विकास
(B) वर्गीकरण
(C) टैक्सी
(D) उत्तराधिकारी

8. कोशिका का पावर हाउस किसे कहते है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) केंद्रक
(B) गोल्जी बॉडीज
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) राइबोजोम

9. जल का हिमांक बिंदु कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 100°C
(B) 0°C
(C) 0 K
(D) 100 K

10. रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस पाई जाती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सीएफसी
(B) एचएफसी
(C) मीथेन
(D) कार्बन डाईऑक्साइड

11. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कार्ल कोल्लर (Karl Koller)
(B) मॉरिस हिल्लेमन (Maurice Hilleman)
(C) कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner)
(D) एडवर्ड जेनर (Edward Jenner)

12. बल का एस आई मात्रक क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) केल्विन (Kelvin)
(B) न्यूटन (Newton)
(C) पास्कल (Pascal)
(D) वोल्ट (Volt)

13. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) स्ट्रप्टोमैसस
(B) ​विब्रियो
(C) लैक्टोबैलिलस
(D) स्थिरि

14. स्टेनलेस स्टील किसका एक मिश्रण है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) तत्व
(D) मिश्रधातु

15. भारत में श्वेत क्रांति के जनक कौन है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) आनन्द दूधवाला
(B) डॉ. वर्गीज कुरियन
(C) त्रिभुवनदास पटेल
(D) कर्सनभाई पटेल