सामान्य विज्ञान

1. रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस भरी होती है?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) फ्रीऑन
(D) हीलियम​

2. फ्रिज में कौन सी गैस भरी जाती है?

(A) फ्रीऑन
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) हीलियम​

3. एयर कंडीशनर में कौन सी गैस होती है?

(A) फ्रीऑन
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) हीलियम​

4. अग्निशमन यंत्र में कौन सी गैस होती है?

(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) मिथाइल आइसो सायनेट
(D) हीलियम​

5. स्ट्रेंजर गैस कौन सी है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) जीनॉन
(B) निऑन
(C) क्रिप्टन
(D) आर्गन

6. राइनोस्कोप से किसकी जाँच की जाती है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मस्तिष्क
(B) आंख
(C) नाक
(D) कान

7. जल शुद्धिकरण क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) टर्गर प्रेशर
(B) ओसमोसिस
(C) रिवर्स ओसमोसिस
(D) साइटोलिसिस

8. मिनीमाता रोग किस प्रदूषण के कारण होता है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सैल्मोनेला
(B) मिथाइल भकरी
(C) सीसा
(D) परक्लोरेट

9. लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) भौतिक परिवर्तन का
(B) ऊष्माक्षेपी परिवर्तन का
(C) रासायनिक परिवर्तन का
(D) ऊष्माशोषी परिवर्तन का

10. मछली के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चार कक्ष
(B) दो कक्ष
(C) एक कक्ष
(D) तीन कक्ष

11. पृथ्वी की सतह पर पलायन वेग का मान कितना है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 13.8 किमी./सेकंड
(B) 11.2 किमी./सेकंड
(C) 21.2 किमी./सेकंड
(D) 4.3 किमी./सेकंड

12. हबल का नियम किससे संबंधित है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) ऊष्मा
(B) ध्वनि
(C) खगोलिकी
(D) हवा के दबाव

13. विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अभ्रक
(B) बैकेलाइट
(C) ग्रेफाइट
(D) शुष्क हवा

14. फ्लोरा और फौना क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) मानव और जीव
(B) पक्षी और जीव
(C) पौधे और जंतु
(D) पर्वत और नदियां

15. सीरियल पोर्ट क्या है?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) केवल हार्ड ड्राइव से इन्फॉर्मेशन ट्रांसफर करता है
(B) केवल हार्ड ड्राइव को इन्फॉर्मेशन ट्रांसफर करता है
(C) हार्ड ड्राइव से और हार्ड ड्राइव को इन्फॉर्मेशन ट्रांसफर करने संबंधी दोनों कार्यो को निष्पादित करता है
(D) न तो हार्ड ड्राइव से, न ही हार्ड ड्राइव को इन्फॉर्मेशन ट्रांसफर करता है