सामान्य विज्ञान

1. हीमोग्लोबिन किसका वहन करता है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ओजोन (Ozone)

2. विटामिन A का सबसे अच्छा स्रोत क्या है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) मछली का तेल
(B) चीनी
(C) केला
(D) नारियल का तेल

3. पानी को शुद्ध करने के लिए सामान्य रासायनिक तरीका कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) शीतनिष्क्रियता
(B) उत्खनन
(C) क्लोरीनीकरण
(D) अनाइट्रीकरण

4. किस खनिज की कमी से एनीमिया रोग होता है?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) मैग्नीशियम
(B) लोहा
(C) जस्ता
(D) सीसा

5. हेलीकॉप्टर का आविष्कार कब हुआ था?

(A) वर्ष 1910 में
(B) वर्ष 1931 में
(C) वर्ष 1889 में
(D) वर्ष 1913 में

6. टेलीफोन के आविष्कारक कौन थे?

(A) आंद्रेई तुपुलेव
(B) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(C) जेम्स वॉट
(D) इगोर सिकोर्स्की

7. हेलीकॉप्टर के आविष्कारक कौन थे?

(A) आंद्रेई तुपुलेव
(B) इवान सिकोरस्की
(C) जेम्स वॉट
(D) इगोर सिकोर्स्की

8. WWW के आविष्कारक कौन हैं?

(A) बिल गेट्स
(B) थॉमस न्यूकमेन
(C) जेम्स वॉट
(D) टिम बर्नर्स ली

9. अस्थायी दांतों की संख्या कितनी होती है?

(A) 12 दांत
(B) 15 दांत
(C) 20 दांत
(D) 28 दांत

10. बच्चों में दूध के दांत कितने होते हैं?

(A) 15 दूध के दांत
(B) 18 दूध के दांत
(C) 20 दूध के दांत
(D) 32 दूध के दांत

11. मनुष्य के दांत कितने प्रकार के होते हैं?

(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) चार प्रकार के
(D) पांच प्रकार के

12. कौन सा जीव प्रकाश संश्लेषण से अपना भोजन बना सकता है?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) कवक
(B) राइजोबियम
(C) वायरस (विषाणु)
(D) शैवाल

13. दूध में कौन से पोषक तत्व होते हैं?
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

(A) प्रोटीन, विटामिन–C, विटामिन–A
(B) कार्बोहाइड्रेट, विटामिन–C, आयरन लोहा
(C) प्रोटीन, आयरन लोहा, विटामिन–D
(D) प्रोटीन, कैल्सियम, विटामिन–D

14. दही में कौन सा बैक्टीरिया पाया जाता है?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) लैक्टोबैसिलस
(B) क्लास्ट्रिडियम
(C) एसिटोबैक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

15. दही में कौन सा जीवाणु पाया जाता है?
Question Asked : SSC 2011

(A) लैक्टोबैसिलस
(B) क्लास्ट्रिडियम
(C) एसिटोबैक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं