सामान्य विज्ञान

1. हंसाने वाली गैस का नाम क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

2. विद्युत शक्ति की इकाई क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) कूलॉम
(D) वाट

3. विद्युत धारा किस उपकरण से नापी जाती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) वोल्टमीटर
(B) अमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) पोटेन्शियोमीटर

4. शरीर का तापमान कौन नियंत्रित करता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) मेडुला
(B) थैलेमस
(C) हाइपोथैलेमस
(D) सेरेबेलम

5. वायु में उत्पन्न ध्वनि तरंग किस प्रकार की होती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) तिरछी
(B) अनुदैर्ध्य
(C) विद्युत-चुंबकीय
(D) ध्रुवीकृत

6. हर्ट्ज में क्या मापा जाता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) आवृत्ति
(B) ऊर्जा
(C) ऊष्मा
(D) गुणवत्ता

7. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर कितने समय में पहुंचता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 5 मिनट में
(B) 6 मिनट में
(C) 8 मिनट में
(D) 10 मिनट में

8. दाब का मात्रक क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) किग्रा/वर्ग सेमी
(B) किग्रा/सेमी
(C) किग्रा/सेमी
(D) न्यूटन/मी2 सेमी

9. एड्स रोग किसके कारण होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ​हेलमिन्थ
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) कवक (फंगस)
(D) विषाणु (वायरस)

10. किस हार्मोन में आयोडीन मिला होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) ऐड्रिनलीन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) इन्सुलिन

11. लिम्फोसाइट्स का निर्माण कहाँ होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) यकृत
(B) अस्थि मज्जा
(C) तिल्ली
(D) अग्नाशय

12. किसकी कोशिका में कोई एंजाइम नहीं होता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लाइकेन
(B) विषाणु (वायरस)
(C) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(D) शैवाल

13. हड्डियों का अध्ययन क्या कहलाता है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) जियोलॉजी
(B) सेरोलॉजी
(C) ओरोलॉजी
(D) ऑस्टियोलॉजी

14. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है?
Question Asked : JPSC 2013, 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ब्यूटाडाइन
(B) एथिलीन
(C) आइसोप्रीन
(D) स्टाइरीन

15. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक किसे माना जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016, 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(B) ओटो हॉन
(C) मेंडलीफ
(D) एंटोनी ळवोइसिएर