सामान्य विज्ञान

1. मेरुरज्जु की लंबाई कितनी होती है?

(A) 32–40 सेमी लंबा
(B) 42–45 सेमी लंबा
(C) 48–50 सेमी लंबा
(D) 50–55 सेमी लंबा

2. किडनी का साइज कितना होता है?

(A) लंबाई 6 सेमी, चौड़ाई 5 सेमी
(B) लंबाई 10 सेमी, चौड़ाई 5 सेमी
(C) लंबाई 12 सेमी, चौड़ाई 10 सेमी
(D) लंबाई 15 सेमी, चौड़ाई 15 सेमी

3. शरीर में किडनी कहां होती है?

(A) रीढ़ की हड्डी के नीचे
(B) ऊपर के हिस्से में
(C) बांयी तरफ
(D) पेट के भीतरी भाग में

4. किडनी का वजन कितना होता है?

(A) 120 ग्राम
(B) 150 ग्राम
(C) 175 ग्राम
(D) 125 से 170 ग्राम तक

5. केकड़ा (Crab) क्या खाता है?

(A) घास
(B) मांस
(C) केकड़ा
(D) उपयुक्त सभी

6. माइग्रेन किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन B
(D) विटामिन C

7. सबसे ज्यादा कैल्शियम किस चीज में पाया जाता है?

(A) गाजर
(B) आंवला
(C) नींबू
(D) बादाम

8. टाइफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?

(A) आंत
(B) आमाशय
(C) मस्तिष्क
(D) किडनी

9. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) ऊर्जा
(D) शर्करा

10. सौर ऊर्जा ATP किसमें बदलती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) माइट्रोकॉण्ड्रिया में
(B) क्लोरोप्लास्ट में
(C) राइबोसोम में
(D) परऑक्सीसोम में

11. जहां जीव रहता है, उस सटीक जगह को क्या कहते हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) आवास
(B) पारितंत्र
(C) निकेत (निच)
(D) बायोम

12. शैवाल और कवक के मिलने से लाईकेन बनता है, उसे क्या कहते हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) पैरासाइटिज्म
(B) म्यूचुअलिज्म
(C) कॉमेन्सलिज्म
(D) कॉन्वर्शन

13. द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज किसने लिखी है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लिनिअस
(B) लैमार्क
(C) मेण्डेल
(D) डार्विन

14. ऑक्सीजन किसमें अनुपस्थित होती है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) केरोसीन में
(B) कांच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेंट में

15. पानी का ph मान क्या है?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 4
(B) 7
(C) 12
(D) 18