सामान्य विज्ञान

1. ‘विक्रमशिला विहार’ का संस्थापक कौन था?

(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) महिपाल

2. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?

(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) शैव
(D) शाक्त

3. बाबर ने लोदी को पानीपत की लड़ाई में कब पराजित किया?

(A) 1527 ई.
(B) 1526 ई.
(C) 1525 ई.
(D) 1524 ई.

4. गुलामों का गुलाम किसे कहा जाता है?

(A) मोहम्मद गौरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बलबन
(D) इल्तुतमिश

5. जो शहर कृष्णदेव राय द्वारा स्थापित किया गया?

(A) वारंगल
(B) नागलापुर
(C) उदयगिरि
(D) चन्द्रगिरि

6. बायोगैस का मुख्य घटक कौन सा है?
Question Asked : NDA/NA परीक्षा 2019 (II)

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) मीथेन
(D) ऑक्साइड

7. ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है?
Question Asked : NDA/NA परीक्षा 2019 (II)

(A) माध्यम में ध्वनि तरंगों के वेग पर।
(B) ध्वरि तरंगों के आयाम पर।
(C) ध्वनि तरंगों की आवृत्ति पर।
(D) ध्वनि तरंगों की आवृत्ति और वेग पर।

8. सूखी बर्फ क्या होती है?
Question Asked : NDA/NA परीक्षा 2019 (II)

(A) आइसक्रीम में उपस्थित बर्फ
(B) अण्टार्कटिका का ठोस जल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड की ठोस अवस्था
(D) आयनमण्डल का ठोस जल

9. मृदु साबुन के नमूने के नमूने में क्या होता है?
Question Asked : NDA/NA परीक्षा 2019 (II)

(A) सीजियम
(B) पोटेशियम
(C) कैल्सियम
(D) मैग्नीशियम

10. आहार नली की सबसे बाहरी परत क्या कहलाती है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) सिरोसा
(B) मस्कुलैरिस
(C) म्युकोसा
(D) ल्युमेन

11. शरीर की कौन सी धमनी ऑक्सीजन रहित रक्त ले जाती है?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) वृक्क धमनी
(B) उदरीय महाधमनी
(C) फुफ्फुस धमनी
(D) वंक्षण धमनी

12. ग्रेफाइट में कार्बन के परमाणु एक-दूसरे से किसके द्वारा जुड़े होते हैं?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) आयनिक बन्ध
(B) हाइड्रोजन बन्ध
(C) सहसंयोजक बन्ध
(D) वाण्डर वाल बन्ध

13. तेज प्रकाश में पुतली का आकार कैसा हो जाता है?

(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. सल्फर डाइऑक्साइड का सूत्र क्या है?

(A) SO2
(B) FeSO4.7H2O
(C) ZnO
(D) Na2S2O3.5H2O

15. जल का सूत्र क्या है?

(A) CO2
(B) H2O
(C) NaNO3
(D) Na2B4O7.10H2O