सामान्य विज्ञान

1. कांच का टूटना कौन सा परिवर्तन है?

(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रसायनिक परिवर्तन
(C) शारीरिक परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

2. कपूर का जलना कौन सा परिवर्तन है?

(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रसायनिक परिवर्तन
(C) A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

3. कच्चे आम का पकना कौन सा परिवर्तन है?

(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रसायनिक परिवर्तन
(C) शारीरिक परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

4. एलपीजी का दहन कौन सा परिवर्तन है?

(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रसायनिक परिवर्तन
(C) शारीरिक परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

5. कार्बन चक्र का प्राथमिक उत्पादन क्या है?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) पॉलीसैकेराइड, लिपिड
(D) अमीनो अम्ल, प्रोटीन

6. जैविक नाइट्रोजन निर्धारण से कौन-सा शैवाल संबंधित है?

(A) लाल शैवाल
(B) भूरा शैवाल
(C) हरा शैवाल
(D) नीला-हरा शैवाल

7. पीतल किसकी मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में रंगहीन हो जाता है?

(A) एल्युमीनियम फॉस्फाइड
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) हाइड्रोजनित वेफर
(D) एल्यु​मीनियम सल्फाइड

8. औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) मीथेन

9. ल्यूकेमिया में किसकी असाधारण बढ़ोतरी होती है?

(A) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
(B) प्लेटलेट की संख्या में
(C) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में
(D) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

10. डाइनेमो (Dynamo) का कार्य क्या है?

(A) रासायनिक ऊर्जा को विद्वुत ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

11. मिर्जा गालिब कहां के मूल निवासी थे?

(A) आगरा के
(B) दिल्ली के
(C) लाहौर के
(D) लखनऊ के

12. 1857 विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का चयन किन प्रान्तों से किया?

(A) उत्तर प्रदेश एवं ​बिहार के ब्राह्मण
(B) पूर्व में बंगाली एवं उड़िया
(C) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त से
(D) मद्रास प्रेसिडेन्सी एवं मराठा

13. किस संगीतज्ञ ने राजा मानसिंह तोमर और गुजरात के बहादुरशाह के राजदरबार में सेवा दी?

(A) बैजू बावरा
(B) तानसेन
(C) लाल कलावन्त
(D) रंग खां कलावन्त

14. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?

(A) खान बहादुर
(B) कुंवर सिंह
(C) मौलवी अहमदशाह
(D) विरजिस कादिर

15. भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या कितनी है?

(A) 7 रूप
(B) 8 रूप
(C) 9 रूप
(D) 10 रूप