सामान्य विज्ञान

1. पोर्टलैंड सीमेंट का आविष्कार किसने किया?

(A) माइकल फैराडे
(B) गुल्येल्मो मार्कोनी
(C) जोसेफ एस्पडिन
(D) आइजक न्यूटन

2. अत्यधिक तापक्रम मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है?

(A) पायरोमीटर
(B) पायरोस्कोप
(C) पायरैनोमीटर
(D) पायक्नोमीटर

3. गति का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) काइनैटिक्स्
(B) काइनेमैटिक्स्
(C) मैकेनिक्स्
(D) नॉटिक्स्

4. एयरबैग का आविष्कार किसने किया?

(A) राइट बंधु
(B) रेनोल्ड बी. जॉनसन
(C) ऐसन जोर्डनॉफ
(D) केन कुटारागी

5. अंतर्राष्ट्रीय मानक समय का आविष्कार किसने किया?

(A) एनरिको फर्मी
(B) एडॉल्फ गैस्टन यूजेन फिक
(C) सैंडफोर्ड फ्लेमिंग
(D) बेनोइट फोर्नीरोन

6. कांटेक्ट लेंस का आविष्कार किसने किया?

(A) एर्निको फेर्मी
(B) एडॉल्फ गैस्टन यूजेन फिक
(C) सैंडफोर्ड फ्लेमिंग
(D) बेनोईट फोर्नीरोन

7. आईवीएफ तकनीक का सबसे पहले किसने आविष्कार किया?

(A) पैट्रिक स्टेप्टो और रॉबर्ट एडवर्डस
(B) डॉ. हेनरी डिक्सन
(C) रॉबर्टसन
(D) डॉ. मार्टिन कूपर

8. जेबी डनलप ने किसका आविष्कार किया था?

(A) न्यूमेटिक रबर टायर
(B) कार म्यूजिक सिस्टम
(C) स्टीयरिंग व्हील
(D) इीजल इंजन

9. मूलीय दाब किससे मापा जाता है?

(A) बैरोमीटर
(B) ऐटमोमीटर
(C) मैनोमीटर
(D) ऑक्सेनोमीटर

10. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?

(A) हाइड्रोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) स्टैलग्मोमीटर
(D) थर्मोमीटर

11. मौसम विज्ञान किसका विज्ञान है?

(A) मौसम का
(B) उल्काओं का
(C) धातुओं का
(D) भूकंपों का

12. रुधिर वर्ग की खोज किसने की थी?

(A) विलियम हार्वे ने
(B) लैंडस्टीनर ने
(C) पॉवलोव ने
(D) अलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने

13. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया था?

(A) बेंजामिन फ्रें​कलिन
(B) निकोला टेस्ला
(C) ऐली व्हिटनी
(D) जॉर्ज वाशिंगटन

14. मोतियाबिंद के इलाज के लिए किस दवा का प्रयोग किया जाता है?

(A) फेक्सोफेनाडाईन
(B) कीटोकोनालोज
(C) लेटनोप्रोस्ट
(D) इबुप्रोफेन

15. सौर प्रणाली का आविष्कार किसने किया था?

(A) न्यूटन
(B) जॉन हैडली
(C) कॉपरनिकस
(D) गैलिलियो