सामान्य विज्ञान

1. विद्युत और चुंबकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की?

(A) वोल्टा
(B) मैक्सवेल
(C) डीजल
(D) माइकल फैराडे

2. दाब के मापन के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

(A) एनिमोमीटर
(B) एनरॉयड बैरोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) थर्मोमीटर

3. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया?

(A) वालडेयर
(B) मेंडेल
(C) जोहानसेन
(D) मॉर्गन

4. सेफ्टी रेजर का आविष्कार किसने किया?

(A) जिलेट
(B) स्टीव चेर
(C) स्टीव जोब
(D) लार स्ट्रॉस

5. शैवाल विज्ञान किसका अध्ययन है?

(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) कवक
(D) लाइकेन

6. होम्योपैथी के संस्थापक कौन है?

(A) वॉक्समैन
(B) लैनेक
(C) हैनीमैन
(D) डोमैक

7. पारद थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था?

(A) फॉरेनहाइट
(B) न्यूटन
(C) गैलीलियो
(D) प्रीस्टले

8. औषधि विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?

(A) डार्विन
(B) हिप्पोक्रेटस
(C) हेकेल
(D) एडवर्ड जेनर

9. प्रतिवर्ती प्रतिलिपि की खोज किसने की थी?

(A) बीडल तथा टैटम
(B) वाटसन तथा क्रिक
(C) टेमिन तथा बाल्टीमोर
(D) हर गोविन्द खुराना

10. कालमापी का आविष्कार किसने किया?

(A) जॉन हैरिसन
(B) विलियम हार्वे
(C) फ्राइज ग्रीन
(D) रॉबर्ट कोच

11. प्रतिरक्षण तकनीक का विकास किसने किया था?

(A) जोसेफ लिस्टर
(B) लुई पास्चर
(C) एडवर्ड जेंनर
(D) रॉबर्ट कोच

12. वायुमंडलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(A) फलित-ज्योतिष
(B) मौसम विज्ञान
(C) भूकम्प विज्ञान
(D) खगोल विज्ञान

13. ‘सहलग्नता’ की खोज किसने की थी?

(A) ब्लैकस्ली
(B) मार्गन
(C) म्यूलर
(D) बैटेसन

14. बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया?

(A) थॉमस मोर
(B) थॉमस अल्वा एडीसन
(C) जेम्स वॉट
(D) इनमें से कोई नहीं

15. मर्मिकोलॉजी किसका अध्ययन है?

(A) कीट
(B) चींटियों
(C) क्रस्टेशियाई
(D) आर्थोपॉड्स