सामान्य विज्ञान

1. यूडियो मीटर किसका मापन करता है?

(A) वायुमंडलीय दाब
(B) समय
(C) गैस का आयतन
(D) वाष्प दाब

2. दूर से चमकते पिंड का तापमान किस यंत्र से निर्धारित करते हैं?

(A) पारद थर्मामीटर
(B) गैस थर्मामीटर
(C) पायरोमीटर
(D) रंगीन थर्मामीटर

3. भूकंप का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) टोपोलॉजी
(B) हाइड्रोलॉजी
(C) लिम्नोलॉजी
(D) साइमोलॉजी

4. मिट्टी का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) मॅमिकोलॉजी
(B) पेड़ोलॉजी
(C) ग्लेशियोलॉजी
(D) कॉस्मोलॉजी

5. ‘एन्टोमोलॉजी’ में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) मानव व्यवहारों का
(B) चट्टानों के बनने का
(C) कीटों का
(D) इनमें से कोई नहीं

6. ‘क्रायोजेनिक्स’ किसका अध्ययन है?

(A) उच्च तापमान
(B) अतिचालक
(C) ईंधन उत्पादन
(D) न्यून तापमान

7. अवरक्त विकिरणों का पता किससे लगाया जाता है?

(A) उत्तापमायी (पाइरोमीटर)
(B) नैनोमीटर
(C) फोटोमीटर
(D) स्पेक्ट्रोमीटर

8. लाइसीमीटर से किसका अनुमान लगाया जाता है?

(A) वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन
(B) सापेक्ष आर्द्रता
(C) वाष्प दाब
(D) वायु की दिशा

9. सिस्मोग्राफी किसका विज्ञान है?

(A) नदियां
(B) भूकंप
(C) ज्वालामुखी
(D) पर्वत

10. मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?

(A) टिम बर्नर्स – ली
(B) रेमंड सैमुअल टॉमलिन्सन
(C) चक हुल
(D) मार्टिन कूपर

11. वेंचुरी मीटर से क्या ज्ञात करते हैं?

(A) तरल के प्रवाह की दर
(B) तरल दाब
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) तरल घनत्व

12. वृक्ष संवर्धन किसका अध्ययन है?

(A) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती
(B) बागवानी कला
(C) पादप जीवन का विज्ञान
(D) फसल उगाने की कला

13. गैस इंजन का आविष्कार किसने किया था?

(A) चार्ल्स
(B) डेवी
(C) डैम्लर
(D) डीजल

14. क्षेत्रमापी किसके मापन के लिए किया जाता है?

(A) क्षेत्र की ऊंचाई
(B) दिशा
(C) सड़क की दूरी
(D) क्षेत्रफल

15. ऐरेनियोलॉजी किसका अध्ययन है?

(A) मक्खी पालन
(B) माहूं (aphids) का अध्ययन
(C) बरुथी (mites) का अध्ययन
(D) मकड़ों (spiders) का अध्ययन