सामान्य विज्ञान

1. रेस्पिरोमीटर से क्या मापा जाता है?

(A) खाने का स्वाद और गुणवत्ता
(B) श्वसन की दर
(C) वाष्पीकरण प्रक्रिया
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

2. थॉमस अल्वा एडिसन किस देश के वैज्ञानिक थे?

(A) ब्रिटिश वैज्ञानिक
(B) अमेरिकी वैज्ञानिक
(C) फ्रांसीसी वैज्ञानिक
(D) जर्मन वैज्ञानिक

3. बेंजीन की खोज किसने की थी?

(A) जॉन डाल्टन
(B) न्यूटन
(C) प्रिस्टले
(D) माइकल फैराडे

4. एनरिको फर्मी ने किसकी खोज की थी?

(A) परमाणु रिएक्टर
(B) एटम बम
(C) डायोड बल्ब
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है।

5. वॉइस मेल का आविष्कार किसने किया था?

(A) गोर्डन मैथ्यूज
(B) अलेक्जेडर ग्राम बेल
(C) जे. ए. फ्लेमिंग
(D) वी. पाल्सेन

6. ‘विद्युत प्रतिरोध का नियम’ की खोज किसने की?

(A) चार्ल्स कूलम्ब
(B) जी. एस. ओम
(C) माइकल फैराडे
(D) कोई भी विकल्प सहीं नहीं है।

7. ट्रांजिस्टर रेडियो का आविष्कार किसने किया था?

(A) सोनी
(B) ग्रंडिग
(C) पैनासोनिक
(D) टेल्सट्रा

8. किसने पहला स्वचालित वाहन बनाया था?

(A) गोटलिब डेमलेर
(B) हेनरी फोर्ड
(C) रूडोल्फ डीजल
(D) कार्ल बेन्ज़

9. मानव त्वचा का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) टेरिडोलॉजी
(B) स्किनोलॉजी
(C) डर्मेटोलॉजी
(D) बायोफिजिक्स

10. जलरोधक रेनकोट का आविष्कार किसने किया?

(A) रॉबर्ट हुक
(B) की लुन
(C) चार्ल्स मैकिन्टोश
(D) विलियम हार्वे

11. फोटोन की खोज किसने की?

(A) जॉर्ज क्रम
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) हेनरी कैवेन्डिश
(D) हम्फ्री डेवी

12. पोटेशियम की खोज किसने की?

(A) हम्फ्री डेवी
(B) एलन ट्यूरिंग
(C) बिल गेट्स
(D) टिम बर्नर्स ली

13. सेंटीग्रेड पैमाना का आविष्कार किया?

(A) एन्डर्स सेल्सियस
(B) डैनियल गैब्रियल फारेनहाइट
(C) विलियम थॉमसन
(D) राइट ब्रदर्स

14. नैदानिक अल्ट्रासाउंड की खोज किसने की?

(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) इयान डोनाल्ड
(C) ए. लैवेरन
(D) रॉबर्ट कोच

15. सर हंफ्री डेवी ने किसका आविष्कार किया था?

(A) सेफ्टी पिन
(B) भाप का इंजन
(C) सेफ्टी लैंप
(D) एक्स-रे