सामान्य विज्ञान

1. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था?

(A) जी. मार्कोनी
(B) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(C) जे.एल. बेर्ड
(D) थॉमस बेरो

2. पर्वतों के अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) ओकोलॉजी
(B) अश्ममुद्रण (लिथोलॉजी)
(C) ओरोलॉजी
(D) ओरनिथोलॉजी

3. आद्रता मापने का यंत्र क्या कहलाता है?

(A) द्रवघनत्वमापी
(B) आर्द्रतामापी
(C) मनोमानमापी
(D) पवनवेगमापी

4. जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था?

(A) कार्ल बेन्ज
(B) सर फ्रैंक व्हिटल
(C) थॉमस सेबरी
(D) माइकल फैराडे

5. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?

(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) लुई पास्चर
(C) ड्रेसर
(D) एडवर्ड जेनर

6. बैक्टीरिया की खोज सबसे पहले किसने की थी?

(A) एंटोनी वॉन ल्यूवेन्हॉक
(B) रॉबर्ट हुक
(C) रॉबर्ट कोच
(D) लुई पास्चर

7. एक्स किरण की खोज किसने की थी?

(A) गोल्डस्टीन
(B) थॉमसन
(C) रोन्टजन
(D) विएन

8. बारूद का आविष्कार किसने किया था?

(A) रोजर बेकन ने
(B) कोल्ट ने
(C) सी.वी. रमण ने
(D) डॉ. गैटिंग ने

9. ज्यामिति का जनक किसे कहते हैं?

(A) पाइथागोरस
(B) यूक्लिड
(C) अरस्तू
(D) केप्लर

10. लंबी दूरी की टेलीफोन के आविष्कारक ​कौन थे?

(A) क्रिस्टोफर डैक
(B) नील्स बोर
(C) माइकल पुपिन
(D) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

11. विद्युत मोटर का आविष्कार किसने किया?

(A) माइकल फैराडे
(B) गुल्येल्मो मार्कोनी
(C) जेम्स वाट
(D) आइजक न्यूटन

12. डीजल इंजन का आविष्कार किसने किया था?

(A) ओटिस
(B) रुडोल्फ डीजल
(C) लैरी पेज
(D) रेल लेइन्नेक

13. पहले सुरक्षा एलीवेटर का आविष्कार किसने किया?

(A) बिल गेट्स
(B) इलिशा ओटिस
(C) पॉल एलन
(D) डेव हयात

14. भाप का इंजन का आविष्कार किसने किया था?

(A) एन्रीको फर्मी
(B) जेम्स बॉयल
(C) मैसक बॉर्न
(D) जेम्स वॉट

15. सेलुलर फोन का पिता किसको कहा जाता है?

(A) लीनस टोर्वाल्ड
(B) पर्सी लेबारान स्पेंसर
(C) फ्रेड मोरिसन
(D) मार्टिन कूपर