सामान्य विज्ञान

1. किसको सेल का ‘पॉवर प्लांट’ भी कहा जाता है?

(A) गॉल्जी काय
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम

2. यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किसकी बनी होती है?

(A) फॉस्फोलिपिड
(B) लिपोप्रोटीन
(C) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन
(D) फॉस्फो-प्रोटीन

3. टॉक्सिकोलॉजी किसका अध्ययन है?

(A) वाइरसों का
(B) बैक्टीरिया का
(C) रोगों का
(D) विषों का

4. DNA का सबसे पहला पात्र विश्लेषण किसने किया था?

(A) आर्थर कोर्नबर्ग
(B) हरगोविन्द खुराना
(C) एम. डब्ल्यू नीरेनबर्ग
(D) वाटसन और क्रिक

5. सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया) किसका केंद्र होती हैं?

(A) प्रोटीन संश्लेषण
(B) वसा संश्लेषण
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) कोशिकीय श्वसन

6. ऐतिहासिक लेखों का संरक्षण विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत आता है?

(A) प्रतिमा विज्ञान
(B) मुद्रा शास्त्र
(C) म्यूजियोलॉजी
(D) इपिग्राफी

7. प्रकाश की तीव्रता मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?

(A) लक्स मीटर
(B) कैलोरीमीटर
(C) एनिमोमीटर
(D) अल्टीमीटर

8. एनीमोमीटर किसका माप करता है?

(A) प्रकाश की गति
(B) वायु की गति
(C) जल धारा की गति
(D) उपग्रह की गति

9. विद्युत धारा का मापन किससे किया जाता है?

(A) अमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) एनीमोमीटर
(D) वॉटमीटर

10. वेग मापी से क्या मापा जाता है?

(A) गुरुत्वाकर्षण
(B) घूर्णन नीति
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) परिक्षेपण शक्ति

11. शून्य की खोज किसने की है?

(A) वाराहमिहिर
(B) आर्यभट्ट
(C) भास्कर
(D) इनमें से कोई नहीं

12. नमी माप किसके द्वारा किया जाता है?

(A) लैक्टोमीटर
(B) पोलारीमीटर
(C) थरमामीटर
(D) हाइग्रोमीटर

13. वायुयान का आविष्कार किसने किया था?

(A) ओर्विल और विलियम राइट
(B) हेनरी फोर्ड
(C) बोइंग
(D) कार्ल बेंज

14. सिनेमा का आविष्कार किसने किया था?

(A) थॉमकस अल्वा एडीसन
(B) निकोलस और जीन लूमिए
(C) विलियम मरडाक
(D) डॉ. जे. ब्रैन्डेनबर्गर

15. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया?

(A) जे. रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर
(B) एलबर्ट आन्सटाइन
(C) सैमुएल कोहेन
(D) एडवर्ड टेलर