सामान्य विज्ञान

1. शरीर में सबसे बड़ी अंत स्रावी ग्रंथि कौन सी है?

(A) अवटु (थाइरॉइड)
(B) परावटु (पैराथाइरॉइड)
(C) अधिवृक्क (एड्रीनल)
(D) पीयूष (पिट्युटरी)

2. आंखों का रंग किस पर निर्भर करता है?

(A) कॉर्निया पर
(B) आइरिस पर
(C) शलाकाओं पर
(D) शंकुओं पर

3. निकट ​दृष्टि दोष को क्या कहते हैं?

(A) कोमा
(B) हाइपरमेट्रोपिआ
(C) मायोपिया
(D) ऐस्टिग्मेटज्म

4. मानव रुधिर में मौजूद शर्करा की अधिकतम मात्रा किसमें होती है?

(A) सुक्रोस
(B) ग्लूकोस
(C) फ्रुक्टोस
(D) लैक्टोस

5. विटामिन ई से क्या फायदा है?

(A) दांतों के विकास के लिए
(B) कार्बोहाइड्रेट उपपाचन में
(C) लिंग-ग्रंथियों की सामान्य क्रिया में
(D) उपकला (एपीथीलियमी) ऊतकों के सामान्य स्वास्थ्य के लिए

6. मनुष्य के जीभ में कड़वाहट की संवेदना किस भाग में होती है?

(A) अगला भाग
(B) किनारों पर
(C) मध्य भाग
(D) पिछला भाग

7. किसानों का मित्र किसे कहा जाता है?

(A) चींटी
(B) केंचुआ
(C) मधुमक्खी
(D) तितली

8. लाख कीट का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) एक पेड से
(B) टैकार्डिया लैका
(C) एक बिल्ली से
(D) एक कस्तूरी उन्दुर से

9. सबसे ऊंचा पक्षी कौन सा होता है?

(A) मोर
(B) पेंग्विन
(C) शुतुरमुर्ग
(D) ईमु

10. लाख किससे बनाई जाती है?

(A) एक पेड से
(B) एक कीट से
(C) एक बिल्ली से
(D) एक कस्तूरी उन्दुर से

11. सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन हैं?

(A) बैक्टीरिया
(B) प्रोटोजोआ
(C) कवक
(D) हरे पौधे

12. पेड़ों की आयु कैसे ज्ञात करते है?

(A) शाखाओं की संख्या गिनकर
(B) पेड़ की ऊंचाई मापकर
(C) तने का व्यास मापकर
(D) तने में वलयों की संख्या गिनकर

13. डार्विन फिंचिज का प्रयोग किस समूह के लिए होता है?

(A) मछलियों के
(B) छिपकलियों के
(C) पक्षियों के
(D) उभयचरों के

14. केकड़े के कितने पैर होते हैं?

(A) 12 पैर
(B) 10 पैर
(C) 8 पैर
(D) 6 पैर

15. स्पंज (Sponge) क्या होता है?

(A) कवक
(B) जीवाश्म
(C) पादप
(D) पशु