सामान्य विज्ञान

1. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी कैसी होती है?

(A) खोखली होती है
(B) सरन्ध्री होती है
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है

2. मनुष्य के कितने दांत जीवन में दो बार विकसित होते हैं?

(A) 4 दांत
(B) 12 दांत
(C) 20 दांत
(D) 28 दांत

3. 20 वर्ष की आयु में मानव शरीर में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 100 हड्डियां
(B) 206 हड्डियां
(C) 300 हड्डियां
(D) 306 हड्डियां

4. कौन सा ब्लड ग्रुप सर्वदाता है?

(A) B ब्लड ग्रुप
(B) O ब्लड ग्रुप
(C) A ब्लड ग्रुप
(D) AB ब्लड ग्रुप

5. मधुमेह रोग किस कारण होता है?

(A) ग्लाइसीन
(B) हिमोग्लोबिन
(C) हिस्टेमीन
(D) इंसुलीन

6. हीमोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?

(A) तांबा
(B) चांदी
(C) सोना
(D) लोहा

7. वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह कितना होता है?

(A) 1000 सी.सी.
(B) 1200 सी.सी.
(C) 200 सी.सी.
(D) 500 सी.सी.

8. यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा किस रूप में जमा होती है?

(A) कार्बोहाइड्रेट के रूप में
(B) वसा के रूप में
(C) प्रोटीन के रूप में
(D) ग्लाइकोजन के रूप में

9. स्वस्थ वयस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप कितना होता है?

(A) 5-6 लीटर
(B) 3-4 लीटर
(C) 8-10 लीटर
(D) 10-12 लीटर

10. शरीर में कितना पानी होता है?

(A) 70% पानी
(B) 20%-30% पानी
(C) 10%-20% पानी
(D) 30%-40% पानी

11. मानव शरीर के अंगों में समन्वय कौन बैठाता है?

(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिकायें
(C) हृदय
(D) यकृत

12. ट्राइग्लिसराइड (Triglyceride) क्या है?

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) खनिज

13. रक्त में ऑक्सीजन का संचरण किस प्रोटीन के द्वारा होता है?

(A) हीमोग्लोबिन
(B) किरेटिन
(C) कॉलेजन
(D) मायाग्लोबिन

14. मानव रक्त का ph मान कितना होता है?

(A) 6.5
(B) 7.4
(C) 8.9
(D) 4.7

15. मानव शरीर में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 187 हड्डियां
(B) 287 हड्डियां
(C) 206 हड्डियां
(D) 306 हड्डियां