सामान्य विज्ञान

1. गैंडे का सींग किसका बना होता है?

(A) कैटरीन से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से

2. वालरस के दांत किसके बने होते है?

(A) बालों से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से

3. टाइपराइटर का आविष्कार कब हुआ था?

(A) 1878 में
(B) 1885 में
(C) 1930 में
(D) 1955 में

4. बॉल पॉइंट पेन का आविष्कार किसने किया था?

(A) ओर्विल और विलियम राइट
(B) हेनरी फोर्ड
(C) लेडिस्लाओ जोस बिरो
(D) कार्ल बेंज

5. साबुन के द्वारा सतहों को साफ करने का सिद्धांत किस पर आधारित है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) श्यानता पर
(B) प्लवन पर
(C) प्रत्यास्थता पर
(D) पृष्ठ तनाव पर

6. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद क्या होता है?

(A) कार्बनडाई ऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) इनमे से कोई नही

7. LPG में कौन सी गैस होती है?
Question Asked : UPSC NDA-II Exam 2019

(A) मिथेन
(B) प्रोपेन और ब्यूटेन
(C) इथेन
(D) हाइड्रोजन

8. अधात्विक खनिज कौन सा है?
Question Asked : UPSC NDA-II Exam 2019

(A) लौह
(B) अभ्रक
(C) तांबा
(D) बॉक्साइट

9. सोना परखने वाला पत्थर का नाम क्या है?

(A) पारस पत्थर
(B) हरा पत्थर
(C) हीरा पत्थर
(D) काला पत्थर

10. सीटी स्कैन की खोज किसने की थी?

(A) गोडफ़्रे हाउन्सफिल्ड
(B) हेनरी फोर्ड
(C) बोइंग
(D) कार्ल बेंज

11. जेलीफिश का वैज्ञानिक नाम क्या है?
Question Asked : [SSC स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2013]

(A) पैँथरा टाइग्रिस
(B) मस्का डोमेस्टिका
(C) साइफोजोआ
(D) राना टिग्रिना

12. फोटोस्टेट मशीन का आविष्कार कब और किसने किया?

(A) 1901 में ऑटो कॉरनेई ने
(B) 1959 में चेस्टर कार्लसन ने
(C) 1995 में गैलीलियो गैलिली ने
(D) 1980 में जेम्स पक्ले ने

13. हीरा धातु है या अधातु है?

(A) धातु
(B) अधातु
(C) न धातु है और न अधातु
(D) इनमें से कोई नहीं

14. थर्मामीटर का आविष्कार कब और किसने किया था?

(A) 1701 में रोजर बेकन ने
(B) 1714 में गेब्रियल डेनियल फारेनहाइट ने
(C) 1717 में गैलीलियो गैलिली ने
(D) 1727 में जेम्स पक्ले ने

15. बरगद के पेड़ की आयु कितनी होती है?

(A) 500 साल
(B) 500 साल से 1000 साल
(C) 5000 साल
(D) अनिश्चित