सामान्य विज्ञान

1. सूखी बर्फ किसे कहा जाता है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) आइस्क्रीम में उपस्थित बर्फ को
(B) अंटार्कटिका का ठोस जल
(C) आयनमंडल का ठोस जल
(D) कार्बन डाइऑक्साइड की ठोस अवस्था

2. अल्ट्रा स्वच्छ नामक कीटाणु शोधन इकाई किसने विकसित की है?

(A) ONGC
(B) IOCL
(C) DRDO
(D) इनमें से कोई नहीं

3. हाथ धोने के फायदों की खोज किसने की थी?

(A) गोल्डस्टीन
(B) थॉमसन
(C) डॉ. इग्नाज सेमेलवाइस
(D) विएन

4. रेगिस्तानी टिड्डी का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) नोमेडेक्रिस सुसिंक्टा
(B) केलिप्टा‍मस इटेलिकस
(C) शिस्टोसरका ग्रेगेरिया
(D) लोकस्टा्ना पार्डालिना

5. टिड्डा का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) काइरॉप्टेरा
(B) मस्का डोमेस्टिका
(C) सीलिफेरा
(D) राना टिग्रिना

6. खाद्य श्रृंखला में सबसे ज्यादा संख्या किसकी होती है?

(A) द्वितीयक उपभोक्ता
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) विघटक
(D) उत्पादक

7. प्राथमिक उपभोक्ता किस पर निर्भर है?

(A) मेंढक–सांप
(B) हिरन
(C) गाय–भैसें
(D) बाज

8. तृतीयक उपभोक्ता कौन होते हैं?

(A) मेंढक–सांप
(B) हिरन
(C) गाय–भैसें
(D) बाज

9. द्वितीयक उपभोक्ता कौन होते हैं?

(A) मेंढक–सांप
(B) हिरन
(C) गाय–भैसें
(D) गिद्ध

10. प्राथमिक उपभोक्ता कौन होते हैं?

(A) मेंढक
(B) बाघ
(C) गाय–भैसें
(D) गिद्ध

11. चिप्स के पैकेट में कौनसी गैस होती है?

(A) हीलीयम
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

12. मनुष्य के दांत किसके बने होते हैं?

(A) कैटरीन से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से

13. रिवाल्वर का आविष्कार किसने किया था?

(A) लेडिस्लाओ जोस बिरो
(B) हेनरी फोर्ड
(C) सैमुअल कोल्ट
(D) कार्ल बेंज

14. हाथी के दांत किसके बने होते है?

(A) कैटरीन से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से

15. हिरण के सींग किसके बने होते हैं?

(A) कैटरीन से
(B) हड्डी से
(C) इनेमल से
(D) मांसपेशियों से