सामान्य विज्ञान

1. तुन्द (belly) क्या है?

(A) यह एक प्रकार की संधि है
(B) यह एक प्रकार की मांसपेशी है
(C) यह एक प्रकार का मध्य भाग है
(D) यह पेशी का मूल स्थान है

2. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?

(A) ए डी पी
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) क्रिएटिन

3. मानव कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?

(A) 22 जोड़े + XY गुणसूत्र
(B) 24 जोड़े
(C) 23 जोड़े + XY गुणसूत्र
(D) 24 जोड़े + XY गुणसूत्र

4. कोशिका झिल्ली का क्या कार्य है?

(A) कोशिका की सुरक्षा करना
(B) कोशिका के अंदर एवं बाहर पदार्थों के अभिगम पर नियंत्रण करना
(C) कुछ विशेष रासायनिक पदार्थों का स्त्राव करना
(D) इनमें से कोई नहीं

5. कोशिका का ऊर्जा गृह किसे कहते है?

(A) केंद्रक
(B) राइबोसोम
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) लाइसोसोम

6. रक्त (Blood) क्या है?
Question Asked : UPSC NDA Exam 2019

(A) उपकला ऊतक है
(B) पेशी ऊतक है
(C) तंत्रिका ऊतक है
(D) संयोजी ऊतक है

7. सापेक्षता का सिद्धांत कब दिया गया?

(A) वर्ष 1911 में
(B) वर्ष 1913 में
(C) वर्ष 1915 में
(D) वर्ष 1916 में

8. लार ग्रंथियों के एंजाइम किसका पाचन करते है?

(A) प्रोटीन का
(B) कार्बोहाइड्रेट का
(C) विटामिन का
(D) वसा का

9. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया था?
Question Asked : RRB 2003, 2004

(A) न्यूटन
(B) पास्कल
(C) अल्बर्ट आइंस्टीन
(D) आर्किमिडीज

10. प्लास्टर ऑफ पेरिस में कौन सी धातु पाई जाती है?

(A) पोटैशियम
(B) सोडियम
(C) कैल्शियम सल्फेट
(D) मैग्नीशियम

11. प्लास्टर ऑफ पेरिस किसका बना होता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) मार्बल
(B) सीमेंट
(C) जिप्सम
(D) चूना पत्थर

12. मीथेन गैस का रासायनिक सूत्र क्या है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) CaO
(D) Na2CO3
(B) CH4
(C) HNO3

13. भारत में मिथेन गैस का एक बड़ा स्रोत क्या है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) मधुमक्खी का छत्ता
(D) ईट भट्ठा
(B) धान का खेत
(C) कांच उधोग

14. अम्लीय वर्षा में कौन सा अम्ल होता है?
Question Asked : NDA Exam 2019

(A) कार्बनिक अम्ल
(B) जैविक अम्ल
(C) अकार्बनिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

15. धान के खेत में कौन सी गैस निकलती है?
Question Asked : RRC 2013

(A) CO2
(B) CH4
(C) H2S
(D) NH3