सामान्य विज्ञान

1. मासिक धर्म कितने दिनों का होता है?

(A) 20 दिन
(B) 25 दिन
(C) 10 दिन
(D) 28 दिन

2. अंडाणु का उत्पादन कौन करता है?

(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) अंडवाहिनी
(D) योनि

3. SGPT बढ़ने पर क्या होता है?

(A) वायरल हेपेटाइटिस
(B) हार्ट अटैक
(C) पथरी
(D) A और B दोनों

4. एसजीपीटी (SGPT) टेस्ट क्या है?

(A) पैंक्रियाज का
(B) लीवर का
(C) हृदय का
(D) कंकाल तंत्र का

5. गॉब्लेट कोशिकाएं (Goblet Cell) क्या है?

(A) यह वह कोशिकाएं है जो कोशिका विभाजन में सहयोग करती हैं
(B) यह भोजन के चयापचय में भाग लेती हैं
(C) यह म्यूकस या श्लेष्मा उत्पंन करती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. काइम (Chyme) क्या है?

(A) यह एक प्रकार का पाचक रस है
(B) पेशियों का संकुचन एवं विमोचन
(C) भोजन का अवशोषण
(D) भोजन का आभाशंय में अम्ल-गूदे का रूप

7. एंजाइम (Enzyme) क्या है?

(A) यह एक रासायनिक पदार्थ है
(B) यह किसी पदार्थ तथा उचित वातावरण में ही क्रिया करता है
(C) यह स्वयं परिवर्तित हुए बिना अन्य पदार्थों की रासायनिक क्रिया को प्रभावित करता है
(D) उपर्युक्त सभी

8. खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियां पाई जाती है?

(A) 8 अस्थियां
(B) 12 अस्थियां
(C) 20 अस्थियां
(D) 22 अस्थियां

9. मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?

(A) 72 बार
(B) 18 बार
(C) 50 बार
(D) 82 बार

10. मानव श्वसन दर कितनी होती है?

(A) चल संधि
(B) अपूर्ण संधि
(C) अचल संधि
(D) कब्जा संधि

11. मानव मस्तिष्क कोष की अस्थियां किस संधि से जुड़ी रहती हैं?

(A) चल संधि
(B) अपूर्ण संधि
(C) अचल संधि
(D) कब्जा संधि

12. कंकाल तंत्र किन खनिज लवणों से बना होता है?

(A) कैल्शियम
(B) कैल्शियम और फास्फोरस
(C) फास्फोरस
(D) मैगनिशियम

13. मानव शरीर में कितने प्रतिशत मांसपेशियां होती है?

(A) 60 प्रतिशत
(B) 80 प्रतिशत
(C) 90 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत

14. मानव शरीर में कितनी मांसपेशियां होती है?

(A) 100-200 मांसपेशियां
(B) 50-100 मांसपेशियां
(C) 200-300 मांसपेशियां
(D) 500-600 मांसपेशियां

15. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं?

(A) 12 जोड़े
(B) 10 जोड़े
(C) 14 जोड़े
(D) 11 जोड़े