सामान्य विज्ञान

1. सीवी रमन की मृत्यु कब हुई?

(A) 7 नवंबर, 1888
(B) 21 नवंबर, 1970
(C) 5 दिसंबर, 1971
(D) 21 जनवरी, 1975

2. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
Question Asked : UP TET (I-V) 15 OCT, 2017

(A) ए.टी.पी.
(B) सूर्य-प्रकाश
(C) डी.एन.ए.
(D) आर.एन.ए.

3. दूध से दही का बनना कौनसी प्रक्रिया है?

(A) भौतिक प्रक्रिया
(B) तापीय प्रक्रिया
(C) रासायनिक प्रक्रिया
(D) नाभिकीय प्रक्रिया

4. सीवी रमन को नोबेल पुरस्कार कब मिला?

(A) 1928 में
(B) 1930 में
(C) 1932 में
(D) 1950 में

5. खेजड़ी का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) कोरवस फ्रुगिलगस
(B) प्रोसोपिस सिनेरेरिया
(C) आर्डियोटीस नाइग्रीसैप्स
(D) पेर्डिक्स

6. खेजड़ी को राज्य वृक्ष कब घोषित किया गया?

(A) 30 जून, 2014
(B) 31 अक्टूबर, 1983
(C) 26 जनवरी, 1850
(D) 17 फरवरी, 2010

7. राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है?

(A) पीपल वृक्ष
(B) खेजड़ी वृक्ष
(C) देवदार वृक्ष
(D) अशोक वृक्ष

8. राजस्थान का राज्य पुष्प कौन सा है?

(A) कमल
(B) रोहिड़ा
(C) चमेली
(D) गुलाब

9. ऊंट को राजस्थान का राज्य पशु कब घोषित किया गया?

(A) 19 सितंबर, 1975
(B) 30 जून, 2014
(C) 22 मई 1981
(D) 1 जनवरी 1915

10. चिंकारा को राज्य पशु कब घोषित किया गया?

(A) 19 सितंबर, 1975
(B) 1 जनवरी 1981
(C) 22 मई 1981
(D) 30 जून, 2014

11. राजस्थान का राज्य पशु कौन सा है?

(A) चिंकारा
(B) ऊंट
(C) चिंकारा और ऊंट
(D) चिंकारा और बकरी

12. गोडावण की ऊंचाई कितनी होती है?

(A) 1 मीटर
(B) 2 मीटर
(C) 4 मीटर
(D) 5 मीटर

13. गोडावण का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) कोरवस फ्रुगिलगस
(B) अर्दे अल्बा
(C) आर्डियोटीस नाइग्रीसैप्स
(D) पेर्डिक्स

14. कोयल का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) पासर डोमिस्टिकस (Passer Domesticus)
(B) यूडाइनेमिस स्कोलोपेकस (Eudynamys scolopaceus)
(C) कोलुंबिदाए (Columbidae)
(D) पावो क्रिस्टेटस (Pavo Cristatus)

15. मोर का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) पासर डोमिस्टिकस (Passer Domesticus)
(B) पावो क्रिस्टेटस (Pavo Cristatus)
(C) कोलुंबिदाए (Columbidae)
(D) कोर्वस (Corvus)