सामान्य विज्ञान

1. जीवाणुरोधी एकमात्र धातु कौन सी होती है?

(A) सोडियम
(B) एल्युमीनियम
(C) लौह
(D) ताम्र (कॉपर)

2. रक्त का ऑक्सीकरण कहां होता है?

(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल
(C) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(D) लाल रक्त कोशिकाएँ

3. जल चक्र किससे नियंत्रित होता है?
Question Asked : BPSC EXAM 2019

(A) घास स्थल
(B) वन
(C) प्लवक
(D) उपरिरोही

4. प्रकाश संश्लेषण का उपोत्पाद है?
Question Asked : BPSC EXAM 2019

(A) CO2
(B) O2
(C) ऊर्जा
(D) शर्करा

5. ऊंट पानी का संग्रहण किस अंग में करता है?

(A) कूबड़ में
(B) रक्तप्रवाह में
(C) आमाशय में
(D) गले में

6. ऊँट का वैज्ञानिक नाम क्या है?

(A) बुबालस बुबालिस
(B) कैमेलस डोमेडेरियस
(C) ओवीज अराइज
(D) सुसस्फ्रोका डोमेस्टिका

7. दो कूबड़ वाला ऊंट कहां पाया जाता है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) लद्दाख

8. ऊंट कितने दिन में पानी पीता है?

(A) 5 दिनों के बाद
(B) 15 दिनों के बाद
(C) एक महीनें में
(D) जरूरत के हिसाब से कभी भी

9. ऊंट के कूबड़ में क्या संचित होता है?

(A) पानी
(B) खाना
(C) वसा
(D) खून

10. फाइबर ऑप्टिक्स किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A) दृष्टि संबंधी मायाजाल
(B) प्रकाश का छितराव
(C) संपूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) संपूर्ण आंतरिक शोषण

11. IUPAC की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

(A) अंतरराष्ट्रीय रसायन संगठन
(B) अंतरराष्ट्रीय संघर्ष समाधान संघ
(C) शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतरराष्ट्रीय संघ
(D) अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार उपग्रह संगठन

12. रक्त प्लाज्मा कौन दान कर सकता है?

(A) कोविड-19 से ठीक हुआ व्यक्ति
(B) वजन 50 किलो से ज्यादा
(C) उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच
(D) उपयुक्त सभी

13. तंबाकू में कौन सा हानिकारक तत्व पाया जाता है?

(A) कोकोआ कैल्शियम
(B) विष
(C) निकोटिन
(D) एल्कोहाँल

14. ब्लैक बॉक्स का रंग कैसा होता है?

(A) लाल रंग
(B) पीला रंग
(C) नारंगी रंग
(D) काला रंग

15. सिरोसिस कौन सी बीमारी है?

(A) दिमागी रोग
(B) लीवर रोग
(C) हृदय रोग
(D) पाचन संबंधी रोग