सामान्य विज्ञान

1. सुब्रमण्यम चंद्रशेखर को नोबेल पुरस्कार कब मिला?

(A) 1980 में
(B) 1982 में
(C) 1983 में
(D) 1985 में

2. शैवाल का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) माइकोलॉजी
(B) फाइकोलॉजी
(C) बॉटनी
(D) वायरोलॉजी

3. कीट-संवर्धन क्या है?

(A) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(B) जन्तुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(C) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(D) कीटों को मारने का विज्ञान

4. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण क्या है?

(A) अनुकूलन
(B) सहभागिता
(C) उत्परिवर्तन
(D) बहुगुणसूत्रता

5. जीवाणु की खोज किसने की थी?

(A) फ्लेमिंग
(B) लेम्बल
(C) टेमिन
(D) ल्यूवेनहुक

6. टाइफाइड तथा कालरा किसके उदाहरण है?

(A) संक्रामक रोगों के
(B) वायु-जन्य रोगों के
(C) जल-जन्य रोगों के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. डी.एन.ए. को किसने अंत:पात्र में बनाया?

(A) आर्थर कोर्नबर्ग
(B) रॉबर्ट हुक
(C) एडवर्ड जेनर
(D) जोसेफ लिस्टर

8. पेलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B12
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-D

9. रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B12
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-D

10. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B12
(C) विटामिन-B
(D) विटामिन-D

11. रक्त का थक्का बनने में सहायक कौन होता है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B12
(C) विटामिन K
(D) विटामिन D

12. लसीका के क्या कार्य है?

(A) जल का अस्थायी संचय
(B) अधिशेष जल का अवशोषण
(C) खून बढ़ाना
(D) A और B दोनों

13. हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए?

(A) 12.5-17.5 ग्राम/100 घन सेमी
(B) 10.5-15.5 ग्राम/100 घन सेमी
(C) 10.5-10.0 ग्राम/100 घन सेमी
(D) 22.5-18.5 ग्राम/100 घन सेमी

14. हीमोग्लोबिन का कार्य क्या है?

(A) ऑक्सीजन का परिवहन
(B) बैक्टीरिया का विनाश
(C) ऊर्जा का उपयोग
(D) रक्ताल्पता का नियंत्रण

15. निःश्वसन के समय डायफ्राम कैसा हो जाता है?

(A) समतलाकार
(B) गुंबदाकार
(C) अभिलंबीय
(D) तिर्यक