सामान्य विज्ञान

1. विडाल टेस्ट क्यों किया जाता है?

(A) एड्स (AIDS)
(B) कैंसर
(C) टाइफाइड का बुखार
(D) अस्थमा

2. केवलर फाइबर का आविष्कार किसने किया?

(A) मैरी एंडरसन
(B) जॉर्ज ईस्टमेन
(C) स्टीव वोज्निएक
(D) स्टेफनी लुइस क्वोलेक

3. जर्कोनियम का परमाणु द्रव्यमान कितना होता है?

(A) 88.22
(B) 91.22
(C) 89.22
(D) 90.22

4. मानव शरीर में कोशिकाओं की खोज किसने की?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) चार्ल्स डार्विन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) हरबर्ट स्पेंसर
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन

5. त्रि कोष्ठीय हृदय किसमें पाया जाता है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) स्तनधारियों में
(B) उभयचरों में
(C) पक्षियों में
(D) मछलियों में

6. भारत में हींग की खेती कहां होती है?

(A) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) उपयुक्त सभी जगह

7. हींग पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) तने के स्राव से
(B) जड़ों के निष्कर्षण से
(C) फलों के निष्कर्षण से
(D) पत्तियों के निष्कर्षण से

8. चिप्स की थैली में कौन सी गैस भरी जाती है?

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सिजन
(D) आयोडीन

9. आलू के चिप्स प्लास्टिक के थैलों में संकलित किए जाते हैं?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) नाइट्रोजन वातावरण में
(B) हाइड्रोजन वातावरण में
(C) ऑक्सिजन वातावरण में
(D) आयोडीन वातावरण में

10. मोटर वाहन की बैटरी में कौन सा अम्ल प्रयोग होता है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) एसीटिक अम्ल
(B) हाईड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

11. पदार्थ की मात्रा का SI मात्रक क्या है?

(A) केल्विन (Kelvin)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) मोल (Mole)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

12. ताप का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर (Metre)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) केल्विन (Kelvin)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

13. समय का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर (Metre)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) सेकंड (Second)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

14. द्रव्यमान का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर (Metre)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) सेकंड (Second)
(D) ऐम्पियर (Ampere)

15. लंबाई का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर (Metre)
(B) किलोग्राम (Kilogram)
(C) सेकंड (Second)
(D) ऐम्पियर (Ampere)