सामान्य विज्ञान

1. परम शून्य ताप कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016 (Shift-I)

(A) शून्य से 273°C कम
(B) शून्य से 295°C कम
(C) शून्य से 300°C कम
(D) शून्य से 255°C कम

2. पानी का हिमांक बिंदु कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016 (Shift-I)

(A) 40°F
(B) 42°F
(C) 34°F
(D) 32°F

3. परम शून्य ताप क्या है?

(A) किसी भी तापमान पैमाने का आरंभिक बिंदु
(B) सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम संभव तापमान
(C) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं।
(D) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं।

4. ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है?

(A) उत्तर में
(B) पूर्व में
(C) दक्षिण में
(D) पश्चिम में

5. इंसान का बायोलॉजिकल नेम क्या है?

(A) होमो इरेक्टस
(B) होमो हैबिलिस
(C) होमो सेपियंस
(D) होमो सिप

6. टीवी के रिमोट में कौन सी तरंग होती है?
Question Asked : RAS Exam 2018

(A) x किरणें
(B) पराबैंगनी किरणें
(C) अवरक्त किरणें
(D) गामा किरणें

7. अगर-अगर किस शैवाल से प्राप्त होता है?

(A) गेलीडीएल्ला क्रासा
(B) लाल शैवाल
(C) ग्रैसीलेरिया कोर्टीकाटा
(D) उपयुक्त सभी से

8. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : SSC 1992

(A) देहरादून
(B) गाजियाबाद
(C) हिसार
(D) जयपुर

9. मक्खन किसका उदाहरण है?

(A) निलंबन
(B) कोलाइडल घोल
(C) पायस
(D) मिश्रण

10. बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंग दैर्ध्य कितनी होती है?

(A) 10-11 nm
(B) 1-10 nm
(C) 380-420 nm
(D) 230-310 nm

11. कार्बन नैनोट्यूब (Carbon nanotube) क्या है?

(A) इनको मानव शरीर में औषधियों और प्रतिजनों के वाहकों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।
(B) इनको मानव शरीर के क्षतिग्रस्त भाग के लिए कृत्रिम रक्त केशिकाओं के रूप में बनाया जा सकता है।
(C) इनका जैव-रासायनिक संवेदकों में उपयोग किया जा सकता है।
(D) उपयुक्त सभी

12. कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या होता है?

(A) मशीन में सोचने-समझने की क्षमता का विकास
(B) मशीन से निर्णय लेने की क्षमता
(C) कंप्यूटर का इंसानों की तरह सोचना
(D) ये सभी

13. प्राक्केंद्रिक स्थानांतरण का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) इन विट्रो अंड के निषेचन के लिए दाता शुक्राणु का उपयोग
(B) शुक्राणु उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं का आनुवंशिक रूपांतरण
(C) स्टेम (Stem) कोशिकाओं का कार्यात्मक भ्रूणों में विकास
(D) संतान में सूत्रकणिका वाले रोगों का निरोध

14. जल की स्थाई कठोरता कैसे दूर की जाती है?

(A) बेकिंग सोडा
(B) ब्लीचिंग पाउडर
(C) चूना
(D) वाशिंग सोडा

15. वैरिसेला जोस्टर विषाणु से कौन सा रोग होता है?

(A) पोलियो
(B) चेचक
(C) रेबीज
(D) हैजा