सामान्य विज्ञान

1. मात्रक कितने प्रकार के होते हैं?

(A) नौ प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) दो प्रकार के
(D) पांच प्रकार के

2. मूल भौतिक राशि क्या होती है?

(A) दूसरी राशि की सहायता के परिभाषित किया जाता है
(B) परिभाषित नहीं किया जा सकता
(C) स्वतंत्र रूप से परिभाषित किया जाता है
(D) भौतिक राशियों के पदों में परिभाषित किया जाता है

3. भौतिक राशि को कितने भागों में बांटा गया है?

(A) सात भागों में
(B) चार भागों में
(C) दो भागों में
(D) दस भागों में

4. फिजिक्स शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है?

(A) जर्मन भाषा
(B) फ्रेंच भाषा
(C) अरबी भाषा
(D) ग्रीक भाषा

5. जीवाश्म का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) ऑलफैक्टोलॉजी
(B) प्रकाश जैविकी
(C) पादप जीवश्मिकी
(D) ऑटोरिनोलरिजोलॉजी

6. विज्ञान शब्द का अर्थ क्या है?

(A) एक वस्तु का ज्ञान
(B) भविष्य ज्ञान
(C) सुव्यवस्थित ज्ञान
(D) स्थित ज्ञान

7. कौन सा पौधा जलोद्भिद है?

(A) फर्न
(B) बिगोनिया
(C) सिंघाड़ा
(D) पीला पोस्ता

8. जलोद्भिद पौधे किसे कहते हैं?

(A) जल के बिना उगने वाले पौधे
(B) जलीय वाले भाग में उगने वाले पौधें
(C) अत्यधिक आर्द्रता वाले स्थान में उगने वाले पौधें
(D) B और C दोनों

9. अमीबा को अमर क्यों कहा जाता है?

(A) कायिक के कारण
(B) द्विविभाजन के कारण
(C) जननिक के कारण
(D) ये सभी

10. प्रत्यावर्तन किसे कहते हैं?

(A) लौट आना
(B) पूर्व लक्षणों का आना
(C) वापस आना
(D) ये सभी

11. एंजाइम का प्रोटीन भाग क्या कहलाता है?

(A) हेलोएंजाइम
(B) एपोएंजाइम
(C) आइसोएंजाइम
(D) ये सभी

12. प्रतिबंध एंजाइम की खोज किसने की थी?

(A) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(B) हैमिल्टन स्मिथ और डेनियल नाथन्स
(C) एनेल्मेमे पैन
(D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

13. प्रतिजैविक की खोज किसने की थी?

(A) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(B) स्मिथ व नाथन्स
(C) एनेल्मेमे पैन
(D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

14. जैव प्रौद्योगिकी से आप क्या समझते हैं?

(A) सूक्ष्मजीवों और कवक द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन
(B) पौधों द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन
(C) जंतुओं द्वारा जैविक पदार्थों का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन
(D) उपयुक्त सभी

15. कुनैन की दवा किससे प्राप्त होती है?

(A) सिनकोना प्लांट
(B) मनी प्लांट
(C) युकेलिप्ट्स
(D) अकोनाइट प्लांट