सामान्य विज्ञान

1. ICDS प्रोग्राम का संचालन कौन करता है?

(A) शिक्षा विभाग
(B) मानव संसाधन विभाग
(C) सामाजिक कल्याण विभाग
(D) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

2. आधुनिक मनोविज्ञान के जनक कौन हैं?

(A) Erikson/एरीक्सन
(B) Engo Carletti/एंगो कार्लेटी
(C) Sigmund Freud/सिग्मंड फ्रियड
(D) Girald Kaplan गिराल्ड कॉपलान

3. ESR का फुल फॉर्म हिंदी में

(A) विद्युत अपघट्य की अवसादन दर
(B) किण्वक संश्लेषण दर
(C) एरीथ्रोसाइट संश्लेषण दर
(D) एरीथ्रोसाइट संश्लेषण दर

4. समुदाय में जन्म तथा मृत्यु रिकॉर्ड का निरीक्षण करता है?

(A) एल.एच.वी.
(B) मल्टी परपस हेल्थ वर्कर
(C) एएनएम
(D) आंगनबारी कार्यकर्ता

5. शिराओं की सबसे छोटी धमनियां क्या कहलाती हैं?

(A) Capillaries/केशिकाएं
(B) Vera Cava/वेना कैवा
(C) Verules/शिरिका
(D) Sinus/साइनस

6. श्वसन केंद्र मस्तिष्क के किस भाग में स्थित रहता है?

(A) Medulla/मेडुला
(B) Pons/पान्स
(C) Cerebellum अनुमस्तिष्क
(D) Thalamus/थैलामस

7. PEM किसमें पाया जाता है?

(A) दूध छोड़ने की प्रक्रिया से गुजरने वाले शिशु
(B) प्री स्कूली छात्र (3-5 वर्ष)
(C) वयस्क
(D) (A) तथा (B) दोनों में

8. अतिगलग्रंथिता का सबसे सामान्य लक्षण क्या है?

(A) Diaphoresis/स्वेदन
(B) Dry brittle hair/शुष्क नाजुक हवा या शुष्क भंगुर हवा
(C) Menorrhagia/अप्यार्तव
(D) Cold sensitivity/शीतल संवेदनशीलता

9. रक्तचाप किससे नियंत्रित होता है?

(A) Corpus Luteum पीत-पिंड
(B) Adrenal Gland/अधिवृक्क ग्रंथि
(C) Thymus/थाइमस
(D) Thyroid Gland/थाइरॉयड ग्रंथि

10. DOTS का फुल फॉर्म क्या है?

(A) डाइरेक्टली ऑब्जर्ल्ड शॉर्ट कोर्स थेरेपी
(B) डेवेलप्ड ऑब्जर्ल्ड शॉर्ट कोर्स ट्रीटमेंट
(C) डिटेल्ड ऑब्जर्ल्ड ट्रीटमेंट कोर्स
(D) डिटेल्ड अनऑब्जर्ल्ड ट्रीटमेंट सर्विसेस

11. ASHA का अर्थ क्या है?

(A) एक्रेडेटेड सोशल हैल्थ एक्टिविस्ट
(B) एसोसिएटेड सोसाइटी हैल्थ एजेंट
(C) आश्रम सोशल हैल्थ एजेंट
(D) एक्रेडेटेड सोशल होम एजेंट

12. ट्रेपोनेमा पैलिडम से होने वाली बीमारी कौन सी है?

(A) Syphilis/सिफलिस
(B) Polio/पोलियो
(C) Gonorrhea/गोनोरिया
(D) Mums/मम्स

13. रक्ताल्पता आमतौर पर किन महिलाओं में देखी जाती है?

(A) बच्चों वाली
(B) एक से अधिक बच्चों वाली
(C) निम्न आय वर्ग
(D) अन्य विकल्पों में से सभी

14. रेबीज रोग किसके काटने से होता है?

(A) Anopheles mosquito/एनोफेलीज मच्छर
(B) Culex mosquito/क्यूलेक्स मच्छर
(C) Flies/मक्खियों
(D) Arabid dog/पागल कुत्ता

15. हैजा का मल कैसा होता है?

(A) Green/हरा
(B) Yellow/पीला
(C) Rice water/चावल के पानी की तरह
(D) Normal/साधारण