सामान्य विज्ञान

1. ग्लूकोमा के प्रबंधन का उद्देश्य क्या है?

(B) केवल नेत्रोद द्रव के बाह्य प्रवाह को बढ़ाना
(A) केवल नेत्रोद द्रव के आंतरिक प्रवाह को बढ़ाना
(C) केवल नेत्रोद द्रव्य के उत्पादन में बढ़ोत्तरी
(D) उपुक्त सभी

2. शरीर का ताप नियंत्रण केंद्र कहां स्थित है?

(A) जीवित तनु जीव
(B) मरे जीव से
(C) विषाणु
(D) एरोबिक बैक्टीरिया

3. पोलियो का टीका किससे बनाया जाता है?

(A) जीवित तनु जीव
(B) मरे जीव से
(C) विषाणु
(D) एरोबिक बैक्टीरिया

4. घाव की ड्रेसिंग किस विधि से करते है?

(A) सेप्टिक तकनीक
(B) मेडिकल अपूर्तिता
(C) शल्य अपूर्तिता
(D) मेडिकल तथा सर्जिकल अपूर्तिता

5. माइकोबैक्टीरियम क्षयरोग का अर्थ क्या है?

(A) गठिया रोग
(B) टीबी रोग
(C) हर्निया रोग
(D) हड्डी रोग

6. तपेदिक के लिए कौनसा जीवाणु जिम्मेदार है?

(A) Micrococci
(B) Mycobacterium tuberculosis
(C) Staptococci bacilli
(D) Meningococci

7. यूरिन कल्चर कैसे एकत्र किया जाता है?

(A) प्रथम पेशाब सैंपल से
(B) अंतिम पेशाब सैंपल से
(C) पेशाब की मध्य धारा से
(D) प्रथम तथा अंतिम पेशाब सैंपल

8. प्रतिरोधकता का क्या अर्थ है?

(A) रोग प्रतिकारकों तथा एन्टीजन की अभिक्रिया
(B) गर्भनाल के एक सिरे से दूसरे सिरे तक माता रोग प्रतिकारकों का स्थानांतरण
(C) एक विशेष रोग के प्रति व्यक्ति की प्रतिरोधकता स्तर
(D) टीककरण द्वारा अधिग्रहित प्रतिरोधकता

9. विटामिन A की कमी से क्या होता है?

(A) बेरी बेरी
(B) बिटाट्स धब्बे
(C) स्कर्वी
(D) लेन्स पश्च तंतु विकास

10. सामान्य प्रकार का मनोभ्रम कौन सा है?

(A) पिक रोग
(B) पार्किन्सन रोग
(C) अल्जाइमर रोग
(D) टिक रोग

11. रक्ताल्पता किसकी कमी से होता है?

(A) थाइमिन
(B) लोहा
(C) विटामिन B12
(D) फोलिक अम्ल

12. किस फल में सबसे ज्यादा विटामिन सी होता है?

(A) अनार
(B) केला
(C) संतरा
(D) आम

13. 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट से कितनी कैलोरी ऊर्जा मिलती है?

(A) 4 कैलोरी
(B) 6 कैलोरी
(C) 8 कैलोरी
(D) 9 कैलोरी

14. 1 ग्राम वसा में कितनी ऊर्जा मिलती है?

(A) 4 कैलोरी
(B) 6 कैलोरी
(C) 8 कैलोरी
(D) 9 कैलोरी

15. शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?

(A) Liver/यकृत
(B) Skin/त्वचा
(C) Heart/हृदय
(D) Intestine/आंत