सामान्य विज्ञान

1. इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं?
Question Asked : RRB Bhopal Train Clerk 2003

(A) 7 रंग
(B) 10 रंग
(C) 12 रंग
(D) 5 रंग

2. हिस्टोलॉजी (औतिकी) के जनक कौन है?

(A) रयूश
(B) मारसेलो मैल्पीघी
(C) बिशैट
(D) होरनर

3. ऊतक शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

(A) रयूश
(B) बिशैट
(C) ह्मूगो डी ब्राइज
(D) होरनर

4. वर्णान्धता की खोज किसने की थी?

(A) रयूश
(B) होरनर
(C) ह्मूगो डी ब्राइज
(D) लैमार्क

5. हीमोफीलिया किस प्रकार का रोग है?

(A) धातु रोग
(B) आनुवंशिक रोग
(C) स्त्री रोग
(D) गठिया रोग

6. मैडम ने किस पौधे पर प्रयोग किया?

(A) चना
(B) मटर
(C) बेंगन
(D) केला

7. ग्रेगर जॉन मेंडल का जन्म कब हुआ था?

(A) 12 फरवरी 1809
(B) 20 जुलाई 1822
(C) 25 सितंबर 1866
(D) 8 फरवरी 1834

8. उत्परिवर्तनवाद का सिद्धांत किसने दिया था?

(A) डार्विन
(B) ह्मूगो डी ब्राइज
(C) लैमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

9. आर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था?

(A) सरीसृपों व पक्षियों का
(B) पक्षियों व स्तनियों
(C) उभयचरों व सरीसृपों
(D) सरीसृपों व स्तनियों

10. समजात अंग का उदाहरण क्या है?

(A) तितली के पंख
(B) चमगादड़ के पंख
(C) पक्षियों के पंख
(D) उपयुक्त सभी

11. पृथ्वी पर सबसे पहले कौन सा जीव आया था?

(A) अमीबा
(B) साइनो बैक्टीरिया
(C) जीवाणु
(D) अजगर

12. विषाणु की खोज किसने की थी?

(A) लुई पाश्चर
(B) इवानविस्की
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) डब्ल्यू वाल्डेयर

13. अंडा देने वाला स्तनधारी कौन है?

(A) चूहा
(B) मेढ़क
(C) कंगारू
(D) प्लेटीपस

14. सांपों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) फाइकोलाजी
(B) ओफियोलॉजी
(C) टाक्सोलाजी
(D) उपयुक्त सभी

15. संघ मोलस्का के उदाहरण क्या है?

(A) ओक्टोपस
(B) पर्ल ओयस्टर
(C) पाइला
(D) उपयुक्त सभी