सामान्य विज्ञान

1. दाल किसका अच्छा स्रोत होता है?

(A) प्रोटीन का
(B) सेल्यूलोज का
(C) वसा एवं कार्बोहाइड्रेट का
(D) केवल कार्बोहाइड्रेट का

2. पेनिसिलिन का उत्पादन किससे किया जाता है?

(A) एक शैवाल से
(B) एक बैक्टीरिया से
(C) एक फफूंद से
(D) कृत्रिम संश्लेषित विधि से

3. सफेद रोली रोग किस फसल में होता है?

(A) गेहूं का
(B) सरसों का
(C) चावल का
(D) बाजरा का

4. हेपेटाइटिस का उद्भवन काल कितना होता है?

(A) 42-56 दिन
(B) 30-180 दिन
(C) 15-20 दिन
(D) एक सप्ताह

5. 80% से अधिक सेल कोशिका में पाया जाने वाला पदार्थ कौन सा है?

(A) प्रोटीन
(B) चर्बी
(C) खनिज
(D) जल

6. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था?

(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी. वेरिस ने
(D) केल्वीन ने

7. DNA की खोज किसने की थी?

(A) जेम्स वाटसन और फ्रांसिस क्रिक
(B) ग्रेगर मेंडेल
(C) जोहान्सन
(D) हरगोविन्द खुराना

8. कोशिका का शक्ति-स्रोत क्या होता है?

(A) कोशिका भित्ति
(B) माइटोकांड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) न्यूक्लियस

9. शरीर के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन कौन पहुंचाता है?

(A) लाल रूधिर कणिका द्वारा
(B) प्लेटलेट्स द्वारा
(C) श्वेत रूधिर कणिका द्वारा
(D) हार्मोन द्वारा

10. उपकला कोशिकाएं मानव शरीर में कहां पाई जाती है?

(A) गुर्दा
(B) अग्न्याशय
(C) फेफड़ा
(D) उपयुक्त सभी जगह

11. जीव विज्ञान का पिता कौन है?

(A) हाइमन
(B) अरस्तु
(C) लेमार्क
(D) लियानस

12. कछुआ उभयचर है या नहीं?

(A) हां
(B) नहीं

13. आर्कियोप्टेरिक्स क्या है?

(A) जुरेसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
(B) जुरेसिक काल का सरीसृप
(C) ट्राइएसिक काल का सरीसृप
(D) ट्राइएसिक तथा जुरेसिक दोनों कालों का सरीसृप

14. डॉल्फिन किसमें वर्गीकृत किए जाते है?

(A) मत्स्य में
(B) उभयचर में
(C) सरीसृप में
(D) स्तनी में

15. मांस खाते समय हम किस प्रकार के उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता हैं
(B) द्वितीय उपभोक्ता हैं
(C) तृतीय उपभोक्ता हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं