सामान्य विज्ञान

1. सबसे कम तरंग दैर्ध्य वाला प्रकाश किस रंग का होता हैं?
Question Asked : UP PCS 2005

(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

2. प्रकाश का रंग किसके द्वारा निश्चित किया जाता है?
Question Asked : RRB 2003

(A) वेग द्वारा
(B) आयाम द्वारा
(C) तरंग दैर्ध्य द्वारा
(D) आवृत्ति द्वारा

3. धूप के चश्मे की क्षमता कितनी होती हैं?
Question Asked : UPPCS 1995

(A) 0 डायोप्टर
(B) 1 डायोप्टर
(C) 92 डायोप्टर
(D) 4 डायोप्टर

4. रेडियोधर्मिता किससे मापी जाती है?
Question Asked : UP Subordinate 2016

(A) गिगर मूलर काउंटर
(B) पोलरिमीटर
(C) कैलोरी मीटर
(D) बैरोमीटर

5. सी वी रमन को नोबेल पुरस्कार कब मिला?
Question Asked : SSC 2014

(A) वर्ष 1929
(B) वर्ष 1930
(C) वर्ष 1931
(D) वर्ष 1932

6. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या होती है?
Question Asked : NDA 2010

(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) शून्य व अनन्त के बीच कुछ भी
(D) इनमें से कोई नहीं

7. लॉ ऑफ फ्लोटिंग का सिद्धांत किसने दिया था?
Question Asked : RRB 2002

(A) न्यूटन
(B) राइटर ब्रदर्स
(C) गैलीलियो
(D) आर्किमिडीज

8. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है?
Question Asked : MPPSC 2004, UPPCS 2007

(A) तापमान को मापना
(B) तापमान को बढ़ाना
(C) तापमान को स्थिर रखना
(D) ताप को विद्युत में बदलना

9. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?
Question Asked : RRB 2003

(A) एस्टोमीटर
(B) क्रेस्कोग्राफ
(C) एक्टिनोमीटर
(D) बैरोमीटर

10. ऊंचाई मापने वाला यंत्र क्या होता है?
Question Asked : UPPCS 1996, CPO SI 2003, CPSC 2009

(A) बैरोमीटर
(B) प्लानी मीटर
(C) ऑल्टीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर

11. सापेक्ष आद्रता (Relative Humidity) किससे मापी जाती है?
Question Asked : UPPCS 1996, CPO SI 2003, CPSC 2009

(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइ्ग्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) पोटैन्शियोमीटर

12. स्कूटर का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB 2005

(A) जी ब्रॉड शॉ
(B) डैमलर
(C) आइंस्टीन
(D) फारमिच

13. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : SSC 2004

(A) मैक्स नोल और अर्न्स्ट रुस्का
(B) रॉबर्ट कोच
(C) ल्यूसेन हॉक
(D) सी पी स्वानसन

14. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया था?
Question Asked : SSC 2002

(A) वर्नर वॉम ब्रौन
(B) एडवर्ड टेलर
(C) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
(D) सैमुएल कोहेन

15. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया?
Question Asked : SSC 2002

(A) वर्नर वॉन ब्रॉन
(B) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
(C) एडवर्ड अेलर
(D) सैमुएल कोहेन