सामान्य विज्ञान

1. फास्फोरस को पानी में क्यों रखा जाता है?
Question Asked : SSC 2016, RRB NTPC 2016

(A) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत अधिक होता है।
(B) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत कम होता है।
(C) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान अधिक होता है।
(D) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान कम होता हैं।

2. अम्लीय वर्षा से आप क्या समझते है?
Question Asked : SSC 2015, 2016, 2017

(A) ओजोन व कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड व कार्बन डाऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड व कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड व नाइट्रोजन

3. हंसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : UPPCS 2011, SSC 2016 RRB NTPC 2016

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड

4. वायुमंडल में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत पाई जाती है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) 78 प्रतिशत
(B) 72 प्रतिशत
(C) 21 प्रतिशत
(D) 28 प्रतिशत

5. वायुमंडल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस कौन सी है?
Question Asked : NDA 2015

(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) ऑक्सीजन

6. क्वार्ट्ज (Quartz) किससे बनता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) नाइट्रोजन सिलिकेट
(B) सिलिकॉन डाऑक्साइड
(C) सोडियम सिलिकेट
(D) कैल्शियम सिलिकेट

7. कंप्यूटर चिप किस पदार्थ के बने होते हैं?
Question Asked : RAS/RTS 2012, RRB NTPC 2016

(A) तांबा
(B) सिलिकॉन
(C) स्टील
(D) प्लास्टिक

8. भूपर्पटी में दूसरा सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?
Question Asked : SSC 2016, RRB NTPC 2017

(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन

9. सूखी बर्फ (Dry Ice) क्या है?
Question Asked : SSC 2015

(A) सूखा हुआ बर्फ
(B) रेगिस्तान में जमी हुई बर्फ
(C) कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप
(D) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का ठोस रूप

10. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस कौन सी हैं?
Question Asked : BPSC 2011

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मार्श गैस
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

11. चूने का पानी दूधिया किसके कारण हो जाता है?
Question Asked : SSC 2011

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

12. ग्रीन हाउस (Greenhouse) प्रभाव क्या है?
Question Asked : SSC 2016

(A) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में घरों का प्रदूषण
(B) ओजोन परत द्वारा बैंगनी किरणों को रोकना
(C) वायुमंडलीय गैसों के कारण सौर ऊर्जा को रोकना
(D) हरे रंग की इमारतों को नुकसान

13. भारी जल का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : BPSC 2016

(A) डयूटीरियम मोनोक्साइड
(B) ड्यूटेरियम ऑक्साइड
(C) ट्रिटियम ऑक्साइड
(D) ट्रिटियम मोनोक्साइड

14. भारी जल (Heavy Water) क्या होता है?
Question Asked : SSC 2016

(A) वर्षा जल
(B) ट्राइटियम ऑक्साइड
(C) ड्यूटेरियम ऑक्साइड
(D) डयूरीटियम

15. भारी पानी की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSC 2016

(A) हेनरिक हट्र्ज
(B) एच सी यूरे
(C) जोसेफ प्रीस्टले
(D) जी मेंडल