सामान्य विज्ञान

1. क्लोरोफॉर्म की खोज किसने की थी?
Question Asked : CDS 2007

(A) सिम्पसन
(B) वाटसन
(C) लिस्टर
(D) कोल्बे

2. टेफ्लॉन (Teflon) क्या होता है?
Question Asked : JPSC 2011

(A) फ्लूओरोकार्बन
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) रोगाणुनाशक
(D) कीटनाशक

3. कच्चे फलों को पकाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) कैल्शियम कार्बाइड
(B) अमोनियम नाइट्रेट
(C) ऐसीटिलीन
(D) एथलीन गैस, कार्बाइड और इथ्रेल 39

4. सेप्टिक टैंक से निकलने वाली गैस में मुख्य कौन सी होती है?
Question Asked : (CDS 1999)

(A) मीथेन
(B) अमोनिया
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

5. लेंस किससे बनता है?
Question Asked : SSC 2011

(A) पाइरेक्स कांच
(B) फ्लिंट कांच
(C) साधारण कांच
(D) कोबाल्ट कांच

6. सीमेंट (Cement) किसका मिश्रण है?
Question Asked : SSC 2011, BSSC 2016

(A) चूना-पत्थर और ग्रेफाइट
(B) चूना-पत्थर और मृत्तिका
(C) चाक और ग्रेफाइट
(D) मृत्तिका और ग्रेफाइट

7. सीमेंट की खोज किसने की?
Question Asked : SSC 2010

(A) अगासिट
(B) एल्बट्र्स मैगनस
(C) जोसेफ आस्पडिन
(D) जैनसीन

8. बिजली के बल्ब में क्या भरा जाता है?
Question Asked : BPSC 2016

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑर्गन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

9. वायुमण्डल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस कौन सी है?
Question Asked : SSC 2008

(A) हीलियम
(B) नियॉन
(C) ऑर्गन
(D) क्रिप्टॉन

10. ठोस आयोडीन का रंग कैसा होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) लाल-भूरा
(B) रंगहीन
(C) बैंगनी भूरे से थोड़ा काला
(D) सफेद

11. बैटरी में किस एसिड का प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : BPSC 2016

(A) सल्फ्यूरिक एसिड
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) साइट्रिक एसिड

12. ज्वालामुखी पर्वतों से कौन सी गैस निकलती है?
Question Asked : UPPCS 2013

(A) हाइड्रोजन
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) क्लोरीन
(D) नाइट्रोजन

13. सबसे प्रचुर मात्रा में मिलने वाला तत्व क्या है?
Question Asked : SSC 2015

(A) सिलिकॉन
(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन

14. ओजोन का रासायनिक सूत्र क्या है?
Question Asked : RRB NTPC 2017

(A) O
(B) O2
(C) O3
(D) O4

15. ऑक्सीजन की खोज किसने की?
Question Asked : SSC 2016

(A) कार्ल शीले
(B) हुक
(C) हाइजेनबर्ग
(D) विलियम्स