सामान्य विज्ञान

1. काला सोना (Black Gold) क्या होता है?
Question Asked : RRB NPTC 2016

(A) अपरिष्कृत सोना
(B) पेट्रोल
(C) कोयला
(D) कार्बन

2. डी डी टी (DDT) का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : SSC 2015

(A) डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो मीथेन
(B) डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राइक्लोरो इथेन
(C) डाइक्लोरो डाइबेन्जाइल ट्राइक्लोरो इथेन
(D) डाइक्लोरो डाइथाइल ट्राइक्लोरो मीथेन

3. गैमेक्सीन का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : SSC 2015

(A) बेंजीन हेक्साक्लोराइड
(B) कलोरोबेंजीन
(C) एनिलीन
(D) टॉल्वीन

4. भोपाल गैस त्रासदी में कौन सी गैस थी?
Question Asked : NTPC 2016

(A) मिथाइल आइसोसाइनेट
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरोफ्लूरो कार्बन
(D) क्लोरीन

5. यूरिया में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) 26 प्रतिशत
(B) 36 प्रतिशत
(C) 46 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

6. अंगूर में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) एमिनो अम्ल
(B) टार्टरिक अम्ल
(C) ग्लाइकोलिक अम्ल
(D) म्यूसेनिक अम्ल

7. खट्टे फलों में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
Question Asked : RRC 2013

(A) लैक्टिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जैलिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल

8. किसके द्वारा दूध खट्टा होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) लैक्टोज
(B) लैक्टिक एसिड
(C) सैलिसिलिक एसिड
(D) लिनोलिक एसिड

9. दही में कौन सा एसिड होता है?
Question Asked : BPSC 2015; RRB NTPC 2016

(A) बेन्जोइक एसिड
(B) फ्यूमेरिक एसिड
(C) लैक्टिक एसिड
(D) मैलिक एसिड

10. सिरका (Vinegar) क्या है?
Question Asked : SSC 2016

(A) तनु ऐसीटिक एसिड
(B) ग्लेसिअल ऐसीटिक एसिड
(C) ग्लेसिअल फॉर्मिक एसिड
(D) तनु फॉर्मिक एसिड

11. सिरके में क्या पाया जाता है?
Question Asked : SSC 2008, 2015, RRB NTPC 2017

(A) प्रोपियोनिक एसिड
(B) ब्यूटिरिक एसिड
(C) ऐसीटिक एसिड
(D) फॉर्मिक एसिड

12. सिरका का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : SSC 2010, 2016

(A) ऐसीटोन
(B) ऐसीटिक अम्ल
(C) फॉमेल्डीहाइड
(D) एथनॉल

13. एल्डिहाइड किसे कहते हैं?
Question Asked : SSC 2016

(A) मृदु ऑक्सीकारक एजेंट
(B) प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट
(C) प्रबल लघुकारी एजेंट
(D) मृदु लघुकारी एजेंट

14. अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्या है?
Question Asked : CDS 2017

(A) क्लोरो एसीटोफिनोन
(B) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(C) ट्राइक्लोरो मीथेन
(D) नाइट्रोग्लिसरीन

15. अश्रु गैस (Tear Gas) का घटक कौन सा है?
Question Asked : SSC 2010

(A) इथेन
(B) इथेनॉल
(C) ईधर
(D) क्लोरोपिक्रिन