सामान्य विज्ञान

1. मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?

(A) 212 हड्डियां
(B) 206 हड्डियां
(C) 202 हड्डियां
(D) 200 हड्डियां

2. एलोसोम क्या होते हैं?

(A) कोशिकांग
(B) पादप हॉर्मोन
(C) ऐलील
(D) लिंग गुणसूत्र

3. मूत्र का असामान्य घटक क्या है?

(A) यूरिया
(B) क्रिएटिनिन
(C) एल्ब्यूमिन
(D) सोडियम

4. कांच (Glass) क्या है?

(A) अ​तितप्त ठोस
(B) अतिशीतित द्रव
(C) अतिशीतित गैस
(D) अतितप्त द्रव

5. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?

(A) 5.5 मिनट
(B) 6.8 मिनट
(C) 8.3 मिनट
(D) 9.5 मिनट

6. आम्र वर्षा (Mango Shower) क्या है?

(A) आमों की बौछार
(B) आम का टपकना
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(D) आम की फसल

7. रसायन उद्योग में कौन मूल रसायन माना जाता है?
Question Asked : BPSC 1999

(A) H2CO3
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) HCl

8. कार्बन टेट्राक्लोराइड किस वनस्पति का उपयोग करता है?
Question Asked : CgPCS 2011

(A) गन्ना
(B) सफेद मूसली
(C) सनाय
(D) रतनजोत

9. पेनिसिलिन का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : UPPSC 2016

(A) विलियम हार्वे
(B) लुई पाश्चर
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) एडवर्ड जेनर

10. एस्पिरिन (Aspirin) क्या है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) प्रतिजैविकी
(B) एंटीपायरेटिक
(C) शमक
(D) इनमें से कोई नहीं

11. नोबेल का तेल किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC 2016

(A) टीएनजी
(B) टीएनपी
(C) टीएनए
(D) टीएनटी

12. नायलॉन धागा किससे बना होता है?
Question Asked : SSC 2016

(A) पॉलीएस्टर पॉलीमर
(B) पॉलियामाइड पॉलीमर
(C) पॉलीविनाइल पॉलीमर
(D) पॉलीसैकेराइड

13. साबुन किसका सोडियम साल्ट है?
Question Asked : BPSC 2016

(A) एमाइल एल्कोहॉल
(B) कार्बोलिक अम्ल
(C) स्टीयरिक अम्ल
(D) पिक्रिय अम्ल

14. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?
Question Asked : SSC 2000

(A) पादपक गोंद
(B) कोलतार
(C) पर्ण मोम
(D) पेट्रोलियम

15. पेट्रोल की गुणवत्ता किससे मापी जाती है?
Question Asked : SSC 2007

(A) सीटेन संख्या
(B) योजित अनलेडेड यौगिक
(C) ऑक्टेन संख्या
(D) स्वर्णांक