सामान्य विज्ञान

1. कैरोलस लीनियस की पुस्तक का नाम क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2014

(A) डिवाइन कमेडिया
(B) जेनेरा प्लानटेरस
(C) मेडिटेसन्स
(D) रिपब्लिक

2. निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है?

(A) एल्कोहॉल थर्मामीटर
(B) पारद-थर्मामीटर
(C) अधिकतम पठन थर्मामीटर
(D) निम्नतम पठन थर्मामीटर

3. पीतल (Brass) में क्या होता है?

(A) तांबा और जिंक
(B) तांबा और टिन
(C) तांबा और चांदी
(D) तांबा और निकेल

4. विटामिन D की कमी से होने वाले रोग – Vitamin D deficiency Diseases

विटामिन D की कमी से होने वाले रोग रिकेट्स में, शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) त्वचा
(B) केश
(C) अस्थि
(D) रुधिर

5. विटामिन B6 की कमी से पुरुष में कौन-सा रोग होता है?

(A) रिकेट्स
(B) स्कर्वी
(C) बेरी-बेरी
(D) अरक्तता

6. किस धातु का गलनांक सबसे कम है?

(A) स्वर्ण
(B) चांदी
(C) पारा
(D) तांबा

7. गुलाबी (Pink) रंग कैसा होता है?

(A) नीला रंग
(B) हल्का लाल रंग
(C) लाल रंग
(D) दूधिया रंग

8. फिरोजी (Firozi) रंग कैसा होता है?

(A) नीला रंग
(B) हल्का नीला रंग
(C) हरा रंग
(D) दूधिया रंग

9. लसीका (Lymph) का रंग कैसा होता है?

(A) नीला रंग
(B) गुलाबी रंग
(C) हरा रंग
(D) दूधिया रंग

10. ट्रांसफार्मर में सिलिका जेल का रंग कैसा होता है?

(A) नीला
(B) गुलाबी
(C) हरा
(D) जामुनी

11. शुष्क सिलिका जेल का रंग कैसा होता है?

(A) सफेद
(B) नीला
(C) हरा
(D) जामुनी

12. भूरा (Brown) रंग कैसा होता है?

(A) लाल और पीला रंग का मिश्रण
(B) लाल, नारंगी और हरा रंग का मिश्रण
(C) लाल और काला रंग का मिश्रण
(D) लाल, नीला और पीला रंग का मिश्रण

13. सूर्य (Sun) का रंग कैसा होता है?

(A) लाल
(B) केसरिया
(C) पीला
(D) सफेद

14. पानी (Water) का रंग कैसा होता है?

(A) नीला
(B) काला
(C) आसमानी
(D) रंगहीन

15. रक्त (Blood) का रंग कैसा होता है?

(A) काला
(B) नीला
(C) ब्राउन
(D) लाल