सामान्य विज्ञान

1. परम शिवाय (Param Shivay) क्या है?

(A) साधारण कंप्यूटर
(B) सुपर कंप्यूटर
(C) भारतीय कंपनी का नाम
(D) प्लास्टिक आइटम

2. बायोप्लास्टिक (Bioplastic) क्या है?

(A) प्लास्टिक पैकेजिंग
(B) प्लास्टिक के पौधे
(C) प्लास्टिक आइटम
(D) बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक

3. फियोफाइसी के सदस्य किस रंग के होते हैं?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) हरे
(B) भूरे
(C) लाल
(D) पीले

4. क्लोरोफाइसी के सदस्य किस रंग के होते हैं?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) हरे
(B) भूरी
(C) लाल
(D) पीले

5. पंच जगत की अवधारणा किसने दी?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) एर्नस्ट मेयर
(B) आरएच व्हिटेकर
(C) एम डब्ल्यू वेजरिंग
(D) डी आई

6. पांच जगत वर्गीकरण किसने प्रतिपादित किया?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) एर्नस्ट मेयर
(B) आरएच व्हिटेकर
(C) एम डब्ल्यू वेजरिंग
(D) डी आई

7. पिपर पौधे क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2003

(A) झाड़ी
(B) छोटा वृक्ष
(C) बेल
(D) पेड़

8. कवक के अध्ययन को क्या कहते हैं?
Question Asked : SSC CPO SI, ASI 2016

(A) माइकोलॉजी
(B) परपोषिकी
(C) जीवाणुकी
(D) पारिस्थितिकी

9. कोशिका का अध्ययन क्या कहलाता है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2007

(A) साईटोलोजी
(B) हिस्टोलोजी
(C) साइकोलोजी
(D) फिजियोलॉजी

10. जीवित शरीर में कोशिका तथा ऊतक के मरने को क्या कहते हैं?
Question Asked : SSC Tax Asst. 2009

(A) न्यूट्रोफिल
(B) नेफ्रोसिस
(C) नेक्रोसिस
(D) नियोप्लासिया

11. प्लाज्मा झिल्ली किसकी बनी होती है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) फोस्फोलिपिड
(B) लाइपोप्रोटीन
(C) प्रोटीन
(D) फोस्पोप्रोटीन

12. पादप कोशिका तथा जंतु कोशिका में क्या अंतर है?
Question Asked : SSC CGL 2003

(A) हरितलवक
(B) कोशिका भित्ति
(C) कोशिका झिल्ली
(D) केन्द्रक

13. पौधों की आयु कैसे पता की जाती है?
Question Asked : SSC CGL 1999

(A) जन्म से
(B) लंबाई
(C) वृद्धि वलय
(D) सामान्य आकार

14. पादप और जंतु कोशिका में अंतर क्या है?

(A) प्रचलन
(B) उपापचय
(C) स्थानीय वृद्धि
(D) अपचय

15. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) लखनऊ
(B) दार्जिलिंग
(C) कोलकाता
(D) आॅट्टाकमुड