सामान्य विज्ञान

1. इन्सुलिन एक प्रकार का क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हॉर्मोन
(B) एन्जाइम
(C) विटामिन
(D) नमक

2. रक्तचाप किस पर निर्भर करता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सिस्टोलिक बल
(B) हदयी निर्गम
(C) परिधीय प्रतिरोध
(D) इनमें से सभी

3. रक्त का ph मान कितना है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 5.4
(B) 6.2
(C) 7.4
(D) 8.7

4. कमरे के तापक्रम पर कौन सी अधातु तरल अवस्था में पायी जाती हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) फास्फोरस
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) हीलियम

5. कार्य तथा ऊर्जा की इकाई क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जूल
(B) एम्पीयर
(C) किलोग्राम
(D) मीटर

6. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी कौन सा है?

(A) कैसोवरी
(B) चियो सियाकी
(C) यूरोपीय हेरिंग गूल
(D) शुतुरमुर्ग

7. कैमरा का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB 2002

(A) थॉमस अलवा एडिसन
(B) जॉन लोगी बेयर्ड
(C) जान कौम
(D) डगुएरियोटाइप, फ्रांसीसी लुई डगुएरे और जोसेफ नाइसफोर नेपस

8. TV का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : RRB 2002

(A) रे टॉमिल्सन
(B) नरेंद्र सिंह कपानी
(C) जॉन लोगी बेयर्ड
(D) जोसेफ नाइसफोर नीपसे

9. AB रक्त ग्रुप को सर्वग्राही ब्लड ग्रुप क्यों कहा जाता है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) उसके रक्त में प्रतिजन (एण्टीजन) का अभाव होता है
(B) उसके रक्त में प्रतिपिण्ड (एण्टीबॉडी) का अभाव
(C) उसके रक्त में प्रतिजन और प्रतिपिण्ड दोनों का अभाव होता है
(D) उसके रक्त में प्रतिपिण्ड उपस्थित होते हैं

10. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में क्या अंतर होता है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) नाभिकीय रिएक्टर में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती है, जबकि परमाणु बम में होती है।
(B) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभि​क्रिया नियंत्रित होती है
(C) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित नहीं होती है
(D) परमाणु बम में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती, जबकि नाभिकीय रिएक्टर में होती है

11. पीला केक किस धातु को कहते है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) हीरोइन का अपरिकृष्ट रूप
(B) कोकीन का अपरिकृष्ट रूप
(C) यूरेनियम ऑक्साइड
(D) अशोधित सोना

12. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करता है जैसे
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) उत्तल दर्पण
(B) उत्तर लैंस
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लैंस

13. स्ट्रेंजर गैस किसे कहते हैं?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) आर्गन
(B) नियॉन
(C) जीनॉन
(D) नाइट्रस आॅक्साइड

14. वायुमंडल की पृथ्वी की सतह के सबसे निकट परत कौन सी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) ट्रोपोस्फ़ीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर

15. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) आॅक्सीजन
(B) डीएनए
(C) सूर्य
(D) भूवैज्ञानिक भंडार