सामान्य विज्ञान

1. विटामिन सी की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) बेरी-बेरी
(B) पेलैग्रा
(C) स्कर्वी
(D) रिकेट्स

2. विटामिन B1 की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) बेरी-बेरी
(B) स्कर्वी
(C) रिकेट्स
(D) जीरोफ्थैल्मिया व रतौंधी

3. विटामिन डी की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) स्कर्वी
(B) रिकेट्स
(C) जीरोफ्थैल्मिया व रतौंधी
(D) बेरी-बेरी

4. विटामिन ए की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) रिकेट्स
(B) जीरोफ्थैल्मिया व रतौंधी
(C) बेरी-बेरी
(D) पेलैग्रा

5. भोपाल गैस त्रासदी में कौन सी गैस लीक हुई थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मिथाइल आयसोसायनेट
(B) मिथाइल आयसोक्लोरेट
(C) मिथाइल फास्फेट
(D) मिथाइल आयसो-प्रोपेन

6. पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ए.जी. टेन्सले
(B) वोर
(C) जे.जे.थॉमसन
(D) न्यूटन

7. कवकमूल क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) शैवालों एवं कवकों का सम्बन्ध
(B) कवकों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध
(C) शैवालों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. टायफॉइड रोग उत्पन्न होता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साल्मोनेला टायफी द्वारा
(B) माइकोबैक्टीरिया द्वारा
(C) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स द्वारा
(D) ट्रेपीनीमा पैलिडम द्वारा

9. भ्रूण उपस्थित होता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यूलोथ्रिक्स में
(B) स्पाइरोगाइरा में
(C) फ्यूनेरिया में
(D) क्लोरेला में

10. कौन सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हीलियम
(B) जीनॉन
(C) क्रिप्टॉन
(D) ऑर्गन

11. डायनेमो का क्या कार्य है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
(B) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है
(C) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
(D) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है

12. उच्च वर्ग के पौधों में हरितलवक की आकृति एवं संरचना होती है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) डिस्कॉइड
(B) कप के आकार की
(C) गुहिकार
(D) जालिकावत

13. एस्ट्रेसी कुल का पुष्पक्रम होता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अम्बल
(B) स्पैडिक्स
(C) कैटकिन
(D) केपीटुलम

14. विद्युत और चुंबकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मैक्सवेल
(B) डीजल
(C) माइकल फैराडे
(D) वोल्टा

15. घेंघा रोग किस तत्व की कमी से होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नाइट्रोजन
(B) कैल्शियम
(C) आयोडीन
(D) फास्फोरस