सामान्य विज्ञान

1. निकट दृष्टि दोष किसे कहते है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) निकट की वस्तुओं का न दिखना
(B) दूर की वस्तुओं का न दिखना
(C) निकट तथा दूर दोनों वस्तुओं का दिखना
(D) इनमें से कोई नहीं

2. रिकेट्स किसकी कमी से होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) विटामिन डी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन ए

3. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को क्या कहते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ट्रेंक्वीलाइजर
(B) एनेस्थेटिक
(C) एंटीपाइरेटिक्स
(D) एंटीहिस्टामिंस

4. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) एसीटिलीन
(B) ईथेन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइआक्साइड

5. फैलोपियन ट्यूब को काटना और बांधना क्या कहलाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ट्यूबटेक्टॉमी
(B) वेसेक्टॉमी
(C) स्टरलाइजेशन
(D) हिस्टेरेक्टॉमी

6. लाफिंग गैस क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कार्बन-डाई-ऑक्साइड
(B) नाइट्रस आक्साइड
(C) सल्फर-डाई-ऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन-पर-ऑक्साइड

7. विद्युत का सर्वोत्तम चालक क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साधारण जल
(B) उबला हुआ जल
(C) समुद्री जल
(D) आसवित जल

8. सबसे अधिक अपवर्तनांक किसका होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वायु
(B) जल
(C) हीरा
(D) काँच

9. आकाश का नीला रंग किस कारण दिखाई देता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का बिखरना
(C) प्रकाश का परावर्तन
(D) प्रकाश का अपवर्तन

10. सीरम ट्राइग्लिसराइड्स हिंदी में अर्थ क्या है?

(A) मेटाबॉलिक सिंड्रोम
(B) दिल की बीमारी
(C) हाई ब्लड प्रेशर तत्व
(D) खून में पाया जाने वाला एक फैट तत्व

11. थायमिन की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) अस्थमा
(B) वरनिकस एनसेफेलोपेथी
(C) छाती में दर्द
(D) कॉर्डिक एरिथमिया

12. हार्मोन की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) पोलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस)
(B) कॉर्डिक एरिथमिया
(C) क्वाशियोरकर
(D) थ्रोम्बोसाइटोपेनिया

13. विटामिन के की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) मधुमेह
(B) निर्जलीकरण
(C) अस्थमा
(D) हीमोफीलिया

14. रक्त की कमी से कौन सा रोग होता है?

(A) थ्रोम्बोसाइटोपेनिया
(B) ओस्टियोपोरोसिस
(C) किडनी रोग
(D) अरक्तता

15. फास्फोरस की कमी से कौनसा रोग होता है?

(A) वरनिकस एनसेफेलोपेथी
(B) ऑस्टियोपोरोसिस
(C) कॉर्डिक एरिथमिया
(D) क्वाशियोरकर