सामान्य विज्ञान

1. कोशिका में डीएनए कहा उपस्थित होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) केवल केन्द्रक में
(B) केवल सूत्रकणिका में
(C) केवल हरितलवक में
(D) इन सभी में

2. क्या है पीएम 2.5 | What is PM 2.5 in Hindi

(A) हवा में मौजूद कण
(B) तरल बूंदों का मिश्रण
(C) वातावरण में मौजूद ठोस कण
(D) 2.5 माइक्रोमीटर व्यास वाले कण

3. जल रन्ध्र पाये जाते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पत्ती में
(B) तने में
(C) पुष्प में
(D) जड़ में

4. डबलरोटी की सामान्य फफूंदी है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यीस्ट
(B) म्यूकर
(C) जीवाणु
(D) विषाणु

5. फेन प्लवन प्रक्रम का प्रयोग किसके धातुकर्म के लिए किया जाता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सल्फाइड अयस्क
(B) ऑक्साइड अयस्क
(C) सल्फेट अयस्क
(D) क्लोराइड अयस्क

6. किन पौधों में सुयक्त स्पाइक पुष्पक्रम पाया जाता हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्याज में
(B) आलू में
(C) गेहूँ में
(D) खीरा में

7. ब्लैक होल की खोज किसने की थी?

(A) स्टीफ़न हॉकिंग
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) किप थोर्ने
(D) कार्ल स्क्वार्जस्थिल्ड और जॉन व्हीलर

8. मलेरिया में कौन सा अंग प्रभावित होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्लीहा
(B) लीवर
(C) फेफड़े
(D) अस्थियाँ

9. पीयूष ग्रंथि कहा पाई जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मस्तिष्क के नीचे
(B) मस्तिष्क के ऊपर
(C) मस्तिष्क के अन्दर
(D) मस्तिष्क के निकट कहीं नहीं

10. किस पक्षी का अंडा सबसे छोटा होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हार्नबिल
(B) बी हमिंगबर्ड
(C) गल
(D) कठफोड़वा

11. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) रोनाल्ड
(B) प्रीस्टले
(C) जॉन नेपियर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. मोनाजाइट किसका अयस्क है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जर्कोनियम
(B) थोरियम
(C) टाइटेनियम
(D) लौह

13. कौन-सा भोजन तुरन्त शक्ति प्रदान करता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्रोटीन
(B) मक्खन
(C) विटामिन
(D) ग्लूकोज

14. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वोमर
(B) मैलियस
(C) स्टेपीज
(D) इन्कस

15. खाने का सोडा क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम बाइकोर्बोनेट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड