सामान्य विज्ञान

1. विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम मापा जा सकता है?
Question Asked : [RRB Channai, Bangalore (Diesel Driver) 2002]

(A) 100-250°C
(B) 100°C तक
(C) 250-500°C
(D) 500°C से ऊपर

2. जल का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर संभव होता है?
Question Asked : [Delhi Metro Railway 2002]

(A) 0°C
(B) 4°C
(C) -4°C
(D) 0°C

3. आपेक्षिक आर्द्रता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है?
Question Asked : [SSC Grand. PT 2004]

(A) ग्राम
(B) किलोग्राम
(C) प्रतिशत
(D) अनुपात

4. बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है?
Question Asked : [SSC Grand. PT 2004]

(A) श्यानता
(B) बॉयल का नियम
(C) गुरुत्वीय बल
(D) पृष्ठीय तनाव

5. शीतकाल में कपड़े में गर्म क्यों रखते हैं?
Question Asked : [SSC Grand. PT 2004]

(A) ऊष्मा प्रदान करते हैं
(B) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते
(C) वायु को शरीर के साथ संपर्क में आने से रोकते हैं
(D) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं

6. ताजे पानी का हिमांक बिंदु क्या है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) 4°C
(B) 3°C
(C) 5°C
(D) 0°C

7. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) परावर्तन द्वारा
(B) चालन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) संवहन द्वारा

8. प्रदीप्ति का मात्रक क्या है?
Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 02-11-2014,]

(A) रेडियन
(B) मोल
(C) कैंडेला
(D) ऐम्पियर

9. प्रकाश वर्ष मात्रक क्या है?
Question Asked : [उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2013]

(A) प्रकाश की तीव्रता का
(B) समय का
(C) दूरी का
(D) प्रकाश वेग का

10. लिफ्ट में मनुष्य का वजन कब कम रहता है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा, 09-08-2015, प्रथम पाली]

(A) जब लिफ्ट तेजी से ऊपर जा रही हो।
(B) जब लिफ्ट समान गति से नीचे आ रही हो।
(C) जब लिफ्ट समान गति से ऊपर जा रही हो।
(D) जब लिफ्ट तेजी से नीचे जा रही हो।

11. हर्ट्ज क्या मापने की यूनिट है?
Question Asked : [SSC CAPFs, CISF एवं दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, 21-06-2015, द्वितीय पाली]

(A) तरंगों की तीव्रता
(B) तरंगों की आवृत्ति
(C) तरंगदैर्ध्य
(D) तरंगों की स्पष्टता

12. पृष्ठ तनाव की इकाई क्या है?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट परीक्षा, 27-04-2014 दिल्ली क्षेत्र]

(A) Newton/m2
(B) Newton/m3
(C) Newton-m
(D) Newton/m

13. कोई व्यक्ति बर्फ की सख्त सतह पर कैसे चल सकता है?
Question Asked : [RRB साउथ ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 23-11-2014 प्रथम पाली]

(A) उसे रॉलर स्केट्स इस्तेमाल करने चाहिए
(B) उसे उस दिशा में हॉप, स्नीज और जंप करना चाहिए जो उसके चलने की दिशा के विपरीत हो।
(C) उसे अपने चलने की दिशा में हॉप, स्नीज और जंप करना चाहिए।
(D) उसे अपने घुटनों और हाथों पर टेक लगानी चाहिए।

14. बैरोमीटर से क्या नापते हैं?
Question Asked : [RRB साउथ ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 23-11-2014 प्रथम पाली]

(A) आंधी-तूफान का दबाव
(B) हिमवर्षा का दबाव
(C) वायुमण्डल के दबाव
(D) तेज गर्मी का असर

15. तूफान से घरों से छतें क्यों उड़ जाती है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 प्रथम पाली]

(A) जड़ता का नियम
(B) बरनोलिज का सिद्धांत
(C) आर्किमिडीज का सिद्धांत
(D) पास्कल का नियम