सामान्य विज्ञान

1. आवृत्ति की इकाई क्या है?
Question Asked : [RRC इन्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 30-11-2014, द्वितीय पाली]

(A) एम्पीयर
(B) न्यूटन
(C) हर्ट्ज
(D) वाट

2. पराध्वनिक चाल मापने की इकाई क्या है?
Question Asked : [UPSSC सहायक/स्टेनोग्राफर परीक्षा 31-05-2015]

(A) रिक्टर
(B) हर्ट्ज
(C) मैक
(D) नॉट

3. हॉल में ध्वनि की प्रतिध्वनि निरंतर होने का क्या कारण है?
Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 पथम पाली]

(A) परावर्तन
(B) हस्तक्षेप
(C) विवर्तन
(D) अवशोषण

4. ध्वनि की चाल सर्वाधिक किसमें होती है?
Question Asked : [दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रयल परीक्षा, 25-05-2014]

(A) जल की अपेक्षा शुष्क वायु में
(B) लोहे की अपेक्ष लकड़ी में
(C) वायु की अपेक्षा लोहे में
(D) जल की अपेक्षा हाइड्रोजन में

5. डॉप्लर प्रभाव किससे संबंधित है?
Question Asked : [RRB Kolkata, Bhuabaneshwar Traffic Apprentice 2002]

(A) ध्वनि
(B) जनसंख्या
(C) मनोविज्ञान
(D) मुद्रा प्रचलन

6. ध्वनि प्रदूषण की यूनिट क्या है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-IRe exam-2011 27-04-2014]

(A) डेसिबल
(B) डेसिमल
(C) ppm
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. ध्वनि किस रूप में यात्रा करती है?
Question Asked : [RRB Chandigarh ESM-G-II Exam 31-10-2004]

(A) अनुप्रस्थ तरंगों के रूप में
(B) अनुदैर्ध्य तरंगों के रूप में
(C) स्थिर तरंगों के रूप में
(D) अनुप्रस्थ एवं अनुदैर्ध्य तरंगों के रूप में

8. बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)]

(A) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता।
(B) बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है।
(C) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है।
(D) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है।

9. प्रेशर कुकर में चावल जल्दी क्यों पकता है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)]

(A) यह बंद होता है।
(B) पानी का कम मात्रा में प्रयोग होता है।
(C) इनमें से कोई नहीं।
(D) पानी दबाव होने पर उच्चतर तापमान पर उबल जाता है।

10. शीतलन की दर किस पर निर्भर करती है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)]

(A) बॉडी और उसके आसपास की चीजों के बीच तापमान में अंतर
(B) विकिरणकारी सतह की प्रकृति
(C) विकिरणकारी सतह का क्षेत्र
(D) यह सभी

11. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)]

(A) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।
(B) जल का क्वथनांक घट जाता है।
(C) भोजन कम ऊष्मा लेता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

12. ठोस से गैस में बदलना क्या कहलाता है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)]

(A) आसवन
(B) अवसादन
(C) निस्तारण
(D) उर्ध्वपातन

13. जल की विशिष्ट ऊष्मा कितनी होती है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 09-11-2014 (प्रथम पाली)]

(A) शून्य
(B) आधी
(C) तीन चौथाई
(D) एक

14. जल का सर्वाधिक घनत्व किस पर होता है?
Question Asked : [SSC CHS (10 + 2) DEO LDC 02-11-2014]

(A) 100°C
(B) 0°C
(C) 4°C
(D) 273°C

15. इन्सोलेशन (आपतन) का अर्थ क्या है?
Question Asked : [SSC CHS (10 + 2) DEO एवं LDC परीक्षा 02-11-2014, पटना क्षेत्र प्रथम पाली]

(A) ऊष्मारोधी सामग्रियां
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय साम​ग्रियां
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं