सामान्य विज्ञान

1. ऑप्टिकल फाइबर प्रयोग किसमें किया जाता है?
Question Asked : [RRB Ranchi-Asst. Driver Diesel/Electric 2002]

(A) संचार में
(B) बुनने में
(C) संगीत के औजार में
(D) खाने के उद्योग में

2. सी वी रमन को नोबेल पुरस्कार किसलिए मिला?
Question Asked : [RRB Ranchi ASM 2003]

(A) x-किरणों के अध्ययन के लिए
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के अध्ययन के लिए
(C) कॉस्मिक किरणों के अध्ययन के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

3. समुद्र के पानी का रंग नीला क्यों होता है?
Question Asked : [RRB Ranchi ASM 2003]

(A) समुद्री जल की अशुद्धियों द्वारा नीले प्रकाश का अपवर्तन
(B) समुद्री जल द्वारा नीले आसमान का परावर्तन
(C) नीले रंग को छोडत्रकर शेष रंगों को समुद्री जल के अणु अवशोषित कर लेते हैं
(D) जल के अणुओं द्वारा नीचे प्रकाश का प्रकीर्णन

4. मृगतृष्णा बनने का क्या कारण है?
Question Asked : [RRB Ranchi ASM 2003]

(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) विसर्जन
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन

5. हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?
Question Asked : [UPPSC 1996]

(A) परावर्तन के कारण
(B) अपवर्तन के कारण
(C) सामूहिक आंतरिक परावर्तन
(D) प्रकीर्णन के कारण

6. मृगतृष्णा किसका उदाहरण है?
Question Asked : [UPPSC 1990]

(A) अपवर्तन का
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(C) विक्षेपण का
(D) विवर्तन का

7. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखाई देता है?
Question Asked : [UPPSC 1990]

(A) परावर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) अपवर्तन के कारण
(D) विवर्तन के कारण

8. वाहनों में पीछे देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : [UPPSC 1990]

(A) अवतल दर्पण
(B) बेलनाकार दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) समतल दर्पण

9. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटन का परिणाम है?
Question Asked : [IAS 1993]

(A) बहुलित परातर्वन और व्यतिकरण
(B) ब​हुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(C) अपवर्तन और परिक्षेपण
(D) ध्रुवण और व्यतिकरण

10. ज्योति तीव्रता का मात्रक क्या होता है?
Question Asked : [RRB Gorakhpur JE Exam 19-12-2004]

(A) वेवर
(B) फैराड
(C) क्यूरी
(D) कैंडेला

11. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं?
Question Asked : [RRB Gorakhpur JE Exam 19-12-2004]

(A) प्रकाश का अपर्वतन
(B) प्रकाश का परार्वतन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

12. प्रकाश के अपवर्तन का कौन-सा कारण उत्तरदायी है?
Question Asked : [RRB Chandigarh ESM-G-II Exam 31-10-2004]

(A) प्रकाशीय घनत्व
(B) प्रकाश की आवृत्ति
(C) मध्य का आपतन का कोण
(D) द्रव्यमान घनत्व

13. आंखों से कौन-सी किरणें नहीं देखी जा सकती है?
Question Asked : [RRB Ahmedabad, DD/SPW Exam 17-10-2004]

(A) पराबैंगनी किरणें
(B) गामा किरणें
(C) अवरक्त किरणें
(D) उपर्युक्त सभी

14. स्नेल का नियम किससे संबंधित है?
Question Asked : [RRB Ahmedabad, DD/SPW Exam 17-10-2004]

(A) प्रकाश के परावर्तन से
(B) प्रकाश के अपवर्तन से
(C) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण से
(D) द्रव में तैरते हुए वस्तु से

15. श्वेत प्रकाश को विभिन्न रंगों में विभाजित होना क्या कहलाता है?
Question Asked : [RRB Ahmedabad, DD/SPW Exam 17-10-2004]

(A) अपर्वतक
(B) शोगण
(C) संधि
(D) विक्षेपण