सामान्य विज्ञान

1. लाल फूल को हरे प्रकाश में रखने पर क्या दिखेगा?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट परीक्षा, 27-04-2014 उत्तर पूर्व क्षेत्र]

(A) लाल
(B) हरा
(C) सफेद
(D) काला

2. यदि वायुमंडल न होता तो आकाश का रंग कैसा होता?
Question Asked : [RRC 23-11-2014 ईस्टर्न रेलवे परीक्षा प्रथम पाली]

(A) नारंगी
(B) नीला
(C) पीला
(D) काला

3. उच्चतम तरंगदैर्ध्य रंग किसमें मिलता है?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग PA/SA परीक्षा 04-01-2015 दिल्ली क्षेत्र द्वितीय पाली]

(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) पीला
(D) लाल

4. पेरिस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 09-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) विवर्तन (diffraction)
(B) परावर्तन और व्यतिकरण (reflection and interference)
(C) परावर्तन और अपवर्तन (reflection and refraction)
(D) केवल अपवर्तन (refraction only)

5. प्रकाश की अधिकतम गति किस माध्यम में होती है?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग PA/SA परीक्षा, 22-03-2015 दिल्ली क्षेत्र : द्वितीय पाली]

(A) शीशा
(B) हवा
(C) पानी
(D) निर्वात्

6. तारे का रंग क्या दर्शाता है?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग PA/SA परीक्षा, 22-03-2015 दिल्ली क्षेत्र : द्वितीय पाली]

(A) भार
(B) दूरी
(C) तापमान
(D) आकार

7. प्राथमिक रंग कौन कौन से होते हैं?
Question Asked : [RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 24-11-2013 द्वितीय पाली]

(A) लाल, नीला और पीला
(B) लाल, नीला और हरा
(C) लाल, पीला और हरा
(D) नीला, पीला और हरा

8. इंद्रधनुष किस कारण से बनता है?
Question Asked : [SSC CHSL (10 + 2) DEO एवं 09-11-2014]

(A) अपवर्तन और परिक्षेपण
(B) प्रकीर्णन और अपवर्तन
(C) विवर्तन और अपवर्तन
(D) अपवर्तन और परावर्तन

9. समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है?
Question Asked : [SSC CHSL (10 + 2) DEO एवं 09-11-2014]

(A) विवर्तन
(B) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन

10. आकाश किसके कारण नीला दिखाई देता है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-IRe exam-2011 27-04-2014]

(A) रैले प्रकीर्णन
(B) मी प्रकीर्णन
(C) पश्च प्रकीर्णन
(D) इनमें से कोई नहीं

11. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Exam 19-10-2014]

(A) अपवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) व्यतिकरण
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

12. जल सतह पर तेल की पतली परत रंगीन क्यों दिखाई देती है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-IRe exam-2011 27-04-2014]

(A) परावर्तन के कारण
(B) व्यतिकरण के कारण
(C) विवर्तन के कारण
(D) ध्रुवीकरण के कारण

13. लाल रंग की तरंगदैर्ध्य से अधिक तरंगदैर्ध्य के प्रकाश को कहते हैं?
Question Asked : [RAS PCS 1992]

(A) पराबैंगनी
(B) अवरक्त
(C) दृश्य प्रकाश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. अप्रभावी तरंग कैसे बनती है?
Question Asked : [SSC CAPFs SI CISF ASI Exam 22-06-2014]

(A) अनुदैर्ध्य तरंग की अध्यारोपी अनुप्रस्थ तरंग
(B) समान गति की अध्यारोपी दो तरंगों
(C) समान दिशा में चालित समान आकृति की दो तरंगों
(D) विपरीत दिशा में चालित समान आकृति की दो तरंगों

15. ट्यूब लाइट में कौनसी गैस भरी जाती है?
Question Asked : [RRB Gorakhpur JE Exam 19-12-2004]

(A) फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं अक्रिय गैस
(B) एक फिलामेंट, परावर्ती पदार्थ एवं पारा वाष्प
(C) फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं पारा वाष्प
(D) दो फिलामेंट, फ्लोरोसेंट पदार्थ एवं पारा वाष्प