सामान्य विज्ञान

1. विद्युत उपकरण में ‘अर्थ’ का उपयोग होता है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re-exam 2013 27-04-2014]

(A) खर्च को कम करने के लिये
(B) क्योंकि उपकरण 3 फेज में काम करते हैं
(C) सुरक्षा के लिये
(D) फ्यूज के रूप में

2. विद्युत चुम्बक में क्रोड के रूप में किसका इस्तेमाल होता है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re-exam 2013 27-04-2014]

(A) तांबा
(B) मृदु लोहा
(C) कठोर लोहा
(D) इस्पात

3. टेस्ला चुंबकीय की ईकाई क्या है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re-exam 2013 27-04-2014]

(A) प्रवाह
(B) प्रेरण
(C) संवेग
(D) क्षेत्र

4. टंगस्टन का गलनांक बिंदु कितना होता है?
Question Asked : [RRB Chandigarh ESM G-II Exam 31-10-2004]

(A) 1000° सेंटीग्रेड
(B) 3000° सेंटीग्रेड
(C) 2000° सेंटीग्रेड
(D) 500° सेंटीग्रेड

5. चल कुंडली (Moving Coil) से क्या मापी जाती है?
Question Asked : [RRB AJE S/T Exam 11-04-2004]

(A) निम्न आवृत्ति ए सी को
(B) उच्च आवृत्ति ए सी को
(C) दिष्ट धारा धारा को
(D) डी सी और ए सी दोनों को

6. विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव सर्वप्रथम किसने अवलोकित किया था?
Question Asked : [RRB Gorakhpur-R. Cum.Eq.Clerk/CA/TA/ASM/GG/Exam 09-01-2005]

(A) हेनरी द्वारा
(B) ऑर्स्टेड द्वारा
(C) फैराडे द्वारा
(D) वोल्टा द्वारा

7. विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है?
Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन-डाइऑक्साइड
(D) हीलियम

8. रेल इंजन चालक के लिए किस प्रकार की मोटर संस्तुत है?
Question Asked : [RRB Chennal AJE Exam 12-09-2004]

(A) D.C श्रेणी मोटर
(B) D.C शंट मोटर
(C) D.C मिश्र मोटर
(D) तुल्यकालिका मोटर

9. आंखों की रेटिना किस तरह कार्य करती है?
Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप में परीक्षा, 02-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) कैमरे में लेंस की तरह
(B) कैमरे में शटर की तरह
(C) कैमरे में फिल्म की तरह
(D) इनमें से कोई नहीं

10. रमन का प्रभाव किससे संबंधित है?
Question Asked : [RRB वेस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014]

(A) ऊष्मा
(B) प्रकाश
(C) विद्युत
(D) चुंबकन

11. कोहरे में हम क्यों नहीं देख पाते हैं?
Question Asked : [RRB दक्षिण-पूर्व रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 23-11-2014 दिल्ली क्षेत्र]

(A) प्रकाश के प्रतिबिंब
(B) आंतरिक प्रतिबिंब
(C) अपवर्तन
(D) प्रकाश के प्रकीर्णन

12. छाया गठन किसके द्वारा समझाया जा सकता है?
Question Asked : [RRB दक्षिण-पूर्व रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 23-11-2014 दिल्ली क्षेत्र]

(A) प्रकाश का सीधा प्रसार
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) कुल आंतरिक परावर्तन

13. अंतरिक्ष यात्री को आकाश किस रंग का दिखाई देता है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 09-11-2014]

(A) गहरा लाल
(B) आकाश नीला
(C) गहरा नीला
(D) काला

14. रंगों के समूह को क्या कहा जाता है?
Question Asked : [बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 15-12-2013]

(A) वर्णपट्टी कहा जाता है
(B) प्रकाश परिक्षेपण कहा जाता है
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन कहा जाता है
(D) प्रकाशका परावर्तन कहा जाता है

15. पानी में रखी पेन्सिल मुड़ी हुई दिखाई क्यों देती है?
Question Asked : [भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट परीक्षा, 27-04-2014 उत्तर पूर्व क्षेत्र]

(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्ण