सामान्य विज्ञान

1. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में क्या अंतर है?
Question Asked : [IAS 1995]

(A) नाभिकीय रिएक्टर में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है
(B) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित नहीं होती है
(C) नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला नियंत्रित नहीं होती है
(D) परमाणु बम में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि नाभिकीय रिएक्टर में होती है

2. सूर्य में ऊर्जा किस प्रक्रिया से पैदा होती है?
Question Asked : [RRB Banglore ASM Exam 17-10-2004]

(A) यूरेनियम का विखंडन
(B) हीलियम का संगलन
(C) हाइड्रोजन का संगलन
(D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का समन्वय

3. सूर्य के प्रकाश का कौन-सा भाग सौर कुकर को गर्म करता है?
Question Asked : [RRB Banglore ASM Exam 17-10-2004]

(A) पराबैंगनी
(B) लाल प्रकाश
(C) अवरक्त
(D) अंतरिक्ष किरणें

4. भारत का पहला परमाणु परीक्षण कब किया गया था?
Question Asked : [SSC IT/C Ex Asst. Exam 05-12-2004]

(A) 1979 में
(B) 1975 में
(C) 1974 में
(D) 1973 में

5. देहली आवृत्ति क्या होती है?
Question Asked : [SSC CGL Tier- Re-exam 2013 27-04-2014]

(A) जिसके नीचे वोल्टता के साथ-साथ प्रकाश धारा बढ़ती है।
(B) जिसके नीचे वोल्टता के साथ-साथ प्रकाश घारा घटती है।
(C) जिसके नीचे प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन संभव नहीं होता
(D) जिसके नीचे प्रकाश धारा स्थिर होती है।

6. नाभिकीय रिएक्टर में ऊर्जा उत्पन्न होती है?
Question Asked : [RRB Malda, ASM Exam 28-11-2004]

(A) नियंत्रित संलयन द्वारा
(B) अनियंत्रित विखंडन द्वारा
(C) नियंत्रित विखंडन द्वारा
(D) अनियंत्रित संलयन द्वारा

7. किस किरण की भेदन क्षमता अधिक होती है?
Question Asked : [RRB Ahamedabad, DD/SPW Exam 17-10-2004]

(A) एल्फा किरणें
(B) बीटा किरणें
(C) गामा किरणें
(D) न्यूट्रॉन

8. गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत क्या है?
Question Asked : [RRB Banglore ASM Exam 17-10-2004]

(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) ज्वारीय तरंग ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा

9. CFL का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : [UPPSC प्रारंभिक परीक्षा, 29-03-2015 Paper-I]

(A) कॉम्पैक्ट फ्लोरिसैंट लैंप
(B) सेन्ट्रली फिक्स्ड लैंप
(C) केमिकल फलोरिसेंट लैंप
(D) कन्डेंस्ड फ्लोरिसैंट लैंप

10. विद्युत धारा की मात्रा मापने का यंत्र कौनसा है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Exam 09-08-2015]

(A) एमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) एनीमोमीटर
(D) वॉटमीटर

11. विधुत बल्ब का तंतु टंगस्टन से क्यों बना होता है?
Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 09-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) टंगस्टन सस्ता है
(B) टंगस्टन का चिरस्थापित उच्च है
(C) टंगस्टन की प्रकाश उत्सर्जन क्षमता उच्च है
(D) टंगस्टन का गलनांक उच्च है

12. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में कैसे बदला जाता है?
Question Asked : [RRC ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 09-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) कैपिसिटर
(B) ट्रॉजिस्टर
(C) डायोड
(D) ट्रायोड

13. विद्युत चुंबकीय इंजेक्शन की घटना को क्या कहते हैं?
Question Asked : [IB रक्षा सहायक परीक्षा, 12-11-2014]

(A) किसी वस्तु को चार्ज करना
(B) किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर उसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र का बनना
(C) किसी क्वॉयल में विद्युत धारा का पैदा करना, चुंबक और क्वॉयल को आगे पीछे विस्थापित करना
(D) किसी विद्युत मोटर के क्वॉयल को वृत्ताकार पथ पर घुमना

14. बिजली के करंट के माप की इकाई क्या है?
Question Asked : [IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-II परीक्षा, 29-06-2014]

(A) वोल्टस्
(B) वॉट्स
(C) ऐम्पियर्स
(D) किलो वॉट्स

15. मुक्त रूप से निलम्बित चुंबकीय सूई किस दिशा में टिकती है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re-exam 2013 27-04-2014]

(A) उत्तर-पश्चिम दिशा
(B) उत्तर-दक्षिण दिशा
(C) उत्तर-पूर्व दिशा
(D) दक्षिण-पश्चिम दिशा