सामान्य विज्ञान

1. पहली विज्ञान कांग्रेस जनवरी 1914 में कहां आयोजित हुई थी?
Question Asked : [इंटेलिजेंस ब्यूरो ACID GRADE-II परीक्षा, 22-02-2015]

(A) कोलकाता
(B) इलाहाबाद
(C) चेन्नई
(D) पूणे

2. रेल की पटरी में फिश प्लेट का क्या काम है?
Question Asked : [RRB Bangalore MDS Exam 21-11-2004]

(A) दोनों पटरियों की जोड़े रखना
(B) रेलगाड़ी के दो डिब्बों को जोड़ना
(C) डिब्बे के पहियों को सही ढंग से निदेर्शित करना
(D) उपर्युक्त सभी

3. विज्ञान दिवस किस वैज्ञानिक की याद में मनाया जाता है?
Question Asked : [RRB Malda, ASM Exam 28-11-2004]

(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) सी वी रमन
(D) डॉ. भाभा

4. पाइरहिलियोमीटर किसे नापने के लिये किया जाता है?
Question Asked : [UPPSC प्रारंभिक परीक्षा 10-05-2015 पुर्नपरीक्षा]

(A) सन स्पॉट को
(B) सोलर रेडिएशन को
(C) हवा ताप को
(D) पौधों के ताप को

5. वायु की आर्द्रता मापने का यंत्र कौन-सा है?
Question Asked : [UPPSC राजस्व निरीक्षक कानूनगो परीक्षा, 25-01-2012]

(A) हाइग्रोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) मैनोमीटर
(D) ओडोमीटर

6. ‘पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है’-की खोज किसने की?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) न्यूटन
(B) डाल्टन
(C) कोपरनिकस
(D) आंइस्टीन

7. दूर की चीजें किसकी सहायता से देखी जाती है?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) क्रोनोमीटर
(B) माइक्रोस्कोप
(C) टेलीस्कोप
(D) स्पेक्ट्रोस्कोप

8. पनडुब्बी में समुद्र की सतह के ऊपर की चीजें देखने के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग होता है?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) पाइकोमीटर
(B) पेरिस्कोप
(C) फोटोमीटर
(D) पोलिग्राफ

9. समुद्र की गहराई मापने के लिए कौन सा यंत्र है?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) गैल्वेनोमीटर
(B) फलेक्सोमीटर
(C) फैथोमीटर
(D) अल्टीमीटर

10. सौरमंडल की खोज किसने की थी?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) केप्लर ने
(B) गैलिलियो ने
(C) कोपरनिकस ने
(D) एराटॉस्थिनेस

11. क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) आइजक न्यूटन
(B) अल्बर्ट आइन्सटीन
(C) मैक्स प्लैन्क
(D) लीनस पॉलिंग

12. आइंस्टीन को नोबेल पुरस्कार क्यों मिला था?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) सापेक्षिकता के सिद्धांत के प्रतिपादन के लिए
(B) प्रकाश विद्युत प्रभाव की खोज के लिए
(C) प्रकाश विद्युत प्रभाव की क्वाण्टम सिद्धांत से व्याख्या के लिए
(D) द्रव्यमान ऊर्जा संबंध स्थापित करने के लिए

13. ‘लॉ ऑफ फ्लोटिंग’ सिद्धांत की खोज किसने की?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) न्यूटन
(B) राइट ब्रदर्स
(C) गैलिलियो
(D) आर्किमिडीज

14. पायरोमीटर किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
Question Asked : [UPPSC 1998]

(A) वायुदाब
(B) आर्द्रता
(C) उच्च तापमान
(D) भूकंप की तीव्रता

15. रडार का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) एन्डू जैक सिनेमा
(B) ऐंगल कोडाक
(C) विलियम रम्से
(D) रॉबर्ट वाटरसन वाट