सामान्य विज्ञान

1. प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Exam 26-10-2014]

(A) प्रकाश
(B) धारा
(C) दूरी
(D) समय

2. वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
Question Asked : [RRB Bangalore (Asst. Driver) 2005]

(A) अपकेंद्रण
(B) अपोहन (Dialysis)
(C) विलोम परासरण
(D) विसरण

3. वर्षा की बूंद का आकार किसके कारण गोलाकार होती है?
Question Asked : [RRB ईस्टर्न रेलवे परीक्षा, 09-11-2013 द्वितीय पाली]

(A) पृष्ठ तनाव (surface tension)
(B) गुरुत्व बल (gravitational force)
(C) वायुमंडलीय दबाव (atmospheric pressure)
(D) श्यानता (viscosity)

4. विद्युत प्रवाह की इकाई क्या होती है?
Question Asked : [यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस AO परीक्षा 26-05-2013]

(A) क्यूरी
(B) पास्कल
(C) ऐम्पियर
(D) न्यूटन

5. वर्षा की बूंदे गोलाकार क्यों होती है?
Question Asked : [Delhi Metro Rail 2002]

(A) सतही तनाव के कारण
(B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(C) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(D) वर्षा-जल की श्यानता के कारण

6. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का क्या कारण है?
Question Asked : [Delhi Metro Rail 2002]

(A) विस्कोसिता
(B) वायुमंडलीय दाब
(C) अल्प भार
(D) पृष्ठ तनाव

7. कार्य की इकाई क्या है?
Question Asked : [RRC इलाहाबाद ग्रुप परीक्षा, 17-10-2013]

(A) जूल
(B) वॉट्स
(C) हर्ट्ज
(D) किग्रा

8. कार्य का मात्रक क्या होता है?
Question Asked : [UPPSC 1996]

(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) डाइन

9. जल का वाष्प में परिवर्तन क्या कहलाता है?
Question Asked : [UPPSC 1992]

(A) प्राकृतिक
(B) भौतिक
(C) रासायनिक
(D) जैविक

10. पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्यक्ति आगे क्यों झुकता है?
Question Asked : [RRB Bangalore ASM Exam 21-11-2004]

(A) फिसलने से बचने के लिए
(B) गति बढ़ाने के लिए
(C) थकान कम करने के लिए
(D) स्थिरता बढ़ाने के लिए

11. ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

(A) वह स्थिर रहता है
(B) वह घटता है
(C) वह बढ़ता है
(D) वह सतत घटता-बढ़ता रहता है

12. पिंड का भार कहां शून्य नहीं होगा?
Question Asked : [RRB Chandigarh ESM-G-II Exam 31-10-2004]

(A) पृथ्वी के केंद्र पर
(B) स्वतंत्र गिरने के दौरान
(C) अंतराग्रहिक अंतरिक्ष में
(D) किसी घर्षणहीन सतह पर

13. पहाड़ों पर जल कम तापमान पर क्यों उबलता है?
Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 16-05-2014 IInd Sitting]

(A) पहाड़ों पर ठंड होती है
(B) पहाड़ों पर कार्बन डाइऑक्साइड कम होती है
(C) पहाड़ों पर वायु दाब कम होता है
(D) ऑक्सीजन कम होती है

14. क्यों लोहे का टुकड़ा पारा में तैरता है और पानी में डूब जाता है?
Question Asked : [RRB Ahmedabad, DD/SPW Exam 17-10-2004]

(A) पारा का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है इसलिए पारा में उत्प्लावन, से कम है।
(B) पारा का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है, इसलिए पारा में उत्प्लावन पानी के उत्प्लावन से अधिक है।
(C) क्योंकि एक लोहे का टुकड़ा बहुत ही विशिष्ट प्रकार का होता है।
(D) क्योंकि एक लोहे का टुकड़ा पारा में विद्युत ऊर्जा प्राप्त कर लेती है।

15. नॉटिकल मील का उपयोग किसमें किया जाता है?
Question Asked : [RRC मुंबई रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 02-11-2014 द्वितीय पाली]

(A) नौसंचालन
(B) सड़क परिवहन
(C) खगोलिकी
(D) इनमें से कोई नहीं