सामान्य विज्ञान

1. पत्तियों में हरा रंग किस कारण होता है?
Question Asked : [ACID GRADE-II 22-02-2013]

(A) क्लोरोफिल
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कॉपर सल्फेट

2. हल्दी पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है?
Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam 16-11-2014 (Patna Region : Ist Sitting)]

(A) जड़
(B) फल
(C) बीज
(D) तना

3. किस फल का बीज उसके बाहर की ओर होता है?
Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam 16-11-2014 (Patna Region : Ist Sitting)]

(A) स्ट्रॉबेरी
(B) केला
(C) मूंगफली
(D) काजू

4. मूलरोम कहां से निकलते हैं?
Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam 16-11-2014 (Patna Region : Ist Sitting)]

(A) वल्कुट (कॉर्टेक्स)
(B) परिरंभ
(C) बाह्रात्वचा
(D) अंतश्चर्म

5. बुलबिल्स किसमें भाग लेते है?
Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO & LDC Exam 16-11-2014 (Patna Region : Ist Sitting)]

(A) लैंगिक जनन
(B) कायिक जनन
(C) खाद्य भंडारण
(D) श्वसन

6. नारियल का पानी है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I Re Exam 2013 27-04-2014]

(A) तरल बीजांडकाय
(B) तरल मध्य फल भित्ति
(C) तरल ऐंडोकार्प
(D) विकृत तरल ऐंडोस्पर्म

7. सेब का खाने योग्य भाग है?
Question Asked : [RAS PCS 1998]

(A) भ्रूणकोष (Embryo sac)
(B) बीजपत्र (Cotyledon)
(C) रसदार थैलामस (Thalamas)
(D) बाह्रा फलभित्ति (Epicarp)

8. अफीम किससे प्राप्त की जाती है?
Question Asked : [CDS Exam 1990]

(A) सूखी पत्तियों से
(B) जड़ों से
(C) कच्चे फलों के लेटेक्स से
(D) तले हुए बीजों से

9. निषेचन किसे कहते हैं?
Question Asked : [CDS Exam 2005]

(A) परागकणों का परागकोष से ​वर्तिकाग्र पर स्थानांतरण
(B) एक नर युग्मक का अण्डाणु से संयोजन
(C) पुष्प से फल का निर्माण
(D) बीजांड से बीज का निर्माण

10. जिबरेलिन (Gibberellin) क्या है?
Question Asked : [RRB Chandigarh Ticket Collector 2004]

(A) पौधों में वृद्धि नियंत्रक हार्मोन
(B) पौधों में वृद्धि अवरोधक हार्मोन
(C) एक एंजाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

11. भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है?
Question Asked : [UPSSC प्रारंभिक परीक्षा, 31-05-2013 पुनर्परीक्षा]

(A) विषाणु संक्रमण
(B) जीवाणु संक्रमण
(C) जानवरों को दर्द निवारक देना
(D) जानवरों को इस्ट्रोजन इन्जेक्शन देना

12. भ्रूण की अपरापोषिका किसमें सहायक होती है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I 1परीक्षा, 9-10-2014 प्रथम पाली]

(A) पाचन
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) संरक्षण

13. सबसे बड़ा एक कोशिकीय जीव कौन सा है?
Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा, 19-10-2014 प्रथम पाली]

(A) यीस्ट
(B) एसीटेबुलेरिया
(C) एसीटोबैक्टर
(D) अमीबा

14. पांच जगत वर्गीकरण किसने किया था?
Question Asked : [SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 16-02-2014 द्वितीय पाली]

(A) व्हिट्टेकर
(B) हैकेल
(C) लिनीयस
(D) कोपलैंड

15. ऊंट का कूबड़ किस उत्तक का बना होता है?
Question Asked : [SSC Grad PT 2004]

(A) उपास्थि ऊतक
(B) वसा ऊतक
(C) पेशीय ऊतक
(D) कंकालीय ऊतक